Saharanpur: रालोद पूर्व जिलाध्यक्ष ने साथियों समेत चंद्रशेखर की असपा जॉइन की।
सहारनपुर की राजनीति से बड़ी खबर है, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राव केसर ने रालोद छोड़कर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी में एंट्री की है, बताया गया है कि
सहारनपुर: सहारनपुर की राजनीति से बड़ी खबर है, रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष राव केसर ने रालोद छोड़कर चंद्रशेखर आजाद की पार्टी में एंट्री की है, बताया गया है कि राव केसर जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से ही नाराज़ चल रहे थे,राव केसर ने दिन रात मेहनत से रालोद को ज़िले भर में मजबूत किया था और मेहनती संघर्ष वाले नेता माने जाते हैं, चंद्रशेखर आजाद के दिल्ली निवास पर राव केसर ने अपने साथियों समेत असपा का दामन थामा,नानौता चेयरमैन अफ़ज़ाल खान की इस जॉइनिंग में अहम भूमिका बताई गई है जो आज राव केसर की जॉइनिंग के समय चंद्रशेखर की कोठी पर मौजूद रहे,सूत्र बताते हैं कि जल्द ही सहारनपुर में एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा जिसमे गंगोह अंबेहटा की राजनीति के कुछ बड़े चेहरे चंद्रशेखर आजाद की पार्टी में शामिल होंगे,फ़िलहाल राव केसर की जॉइनिंग रालोद के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
Also Read- Lakhimpur : ब्राह्मण समाज ने लिवर सिरोसिस से जूझ रहे आशीष अवस्थी को आर्थिक मदद दी
What's Your Reaction?