Hapur : Ek Ped Maa Ke Naam 2.0 : अभियान के अंतर्गत राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने हापुड़ में किया वृक्षारोपण
Ek Ped Maa Ke Naam 2.0 : हापुड़ वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मंत्री कश्यप ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया और उपस्थित लोगों को पर्यावरण सं
Hapur : प्रदेश में "वृक्षारोपण महा अभियान-2025" के अंतर्गत "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान को सशक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने हापुड़ में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हापुड़ वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए मंत्री कश्यप ने पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया और उपस्थित लोगों को पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखरेख की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "हरे-भरे उत्तर प्रदेश" का सपना तभी साकार हो सकता है जब प्रत्येक नागरिक अपने घर, कार्यालय, खेत और सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण करे तथा रोपे गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। मंत्री कश्यप ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे वायु प्रदूषण की रोकथाम और जलवायु संतुलन के लिए वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं।
What's Your Reaction?