Hapur : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी थार और आई-20 कार बरामद

पूछताछ में आरोपी दानिश मलिक ने कबूल किया कि वह मेरठ के सोतीगंज क्षेत्र से चोरी की लग्जरी गाड़ियां विभिन्न राज्यों में रिसीवरों को सप्लाई करता था। गिरोह चोरी के वाहनों प

Dec 11, 2025 - 08:01
Dec 11, 2025 - 08:02
 0  37
Hapur : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी थार और आई-20 कार बरामद
Hapur : अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली से चोरी थार और आई-20 कार बरामद

हापुड़: स्वाट टीम और हापुड़ नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने चितौली रोड भट्टे के पास से गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर दिल्ली से चोरी की थार गाड़ी, आई-20 कार और अवैध असलहे बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी रहीस उर्फ जानी निवासी बिलारी मुरादाबाद, दानिश मलिक निवासी सुलेमान नगर दिल्ली, शेख नदीम निवासी कोलकाता और शहजाद निवासी हापुड़ हैं। यह गिरोह दिल्ली, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा और अलीगढ़ सहित कई जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इनके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी दानिश मलिक ने कबूल किया कि वह मेरठ के सोतीगंज क्षेत्र से चोरी की लग्जरी गाड़ियां विभिन्न राज्यों में रिसीवरों को सप्लाई करता था। गिरोह चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज लगाकर ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था।

बरामद वाहनों में थार गाड़ी (वास्तविक नंबर DL8CBH1696, दिल्ली से चोरी) और फर्जी नंबर प्लेट वाली आई-20 कार शामिल हैं। इसके अलावा दो देशी तमंचे भी मिले। गिरोह बहुत संगठित तरीके से काम करता था और चोरी के बाद वाहनों को तुरंत दूसरे राज्यों में पहुंचा देता था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से जिले और आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Also Click : Hathras : विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाता सूची की मैपिंग पूरी तरह त्रुटिरहित हो, बीएलओ-सुपरवाइजरों को निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow