Hardoi Accident: मृतकों के परिजनों व घायलों को मिली सहायता राशि, मंत्री बोले, करेंगे हर संभव मदद

नितिन अग्रवाल ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ है. पीड़ितों को हर संभव मदद सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी.

Nov 8, 2024 - 15:28
 0  149
Hardoi Accident: मृतकों के परिजनों व घायलों को मिली सहायता राशि, मंत्री बोले, करेंगे हर संभव मदद

 

Hardoi News INA.
बिलग्राम क्षेत्र के रोशनपुर गाँव के पास हुयी भयावह दुर्घटना में अपनों को खो चुके परिवारों को शासन की ओर से सहायता राशि प्रदान करते हुए उनके दुखों को कम करने का प्रयास किया गया. वहीँ घायलों को भी सहायता राशि प्रदान की गयी.

इस क्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, सांसद मिश्रिख अशोक रावत व विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू ने संयुक्त रूप से दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1-1  लाख की सहायता राशि दी. जबकि सीएम व पीएम कोष से मिली 2-2 लाख रूपये की कुल मिलकर 4 लाख रूपये की सहायतार्थ चेक सौंपा.

वहीँ घायलों को भी सीएम व पीएम निधि से प्राप्त 50-50 हजार रूपये मिलाकर कुल 1 लाख रूपये की सहायता राशि सौंपी गयी. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों व घायलों के साथ है. पीड़ितों को हर संभव मदद सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी. गाड़ियों में की जा रही ओवरलोडिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये.

सांसद ने कहा कि वह मार्ग के चौड़ीकरण के लिए प्रयास करेंगे ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने कहा कि शासन व प्रशासन पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ है.

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताया और कहा कि जनपद में ओवरलोडिंग के मामले कार्रवाई की जा रही है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. सभागार में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी बिलग्राम राकेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow