Hardoi : केवीके हरदोई-II का प्रशासनिक भवन शीघ्र उद्घाटन के लिए तैयार

यह निर्माण कार्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-सीएसएसआरआई), करनाल के निदेशक डॉ. आर.के. यादव

Oct 1, 2025 - 23:11
 0  99
Hardoi : केवीके हरदोई-II का प्रशासनिक भवन शीघ्र उद्घाटन के लिए तैयार
Hardoi : केवीके हरदोई-II का प्रशासनिक भवन शीघ्र उद्घाटन के लिए तैयार

Report : मुकेश सिंह

संडीला- हरदोई : कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) हरदोई-II का प्रशासनिक भवन निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुँच चुका है और शीघ्र ही इसका उद्घाटन कर किसानों को समर्पित कर दिया जाएगा। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें प्रशिक्षण हॉल एवं प्रयोगशालाएँ स्थापित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों पर प्रशिक्षण प्रदान करना तथा वैज्ञानिक जानकारी को अधिक प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराना है।

यह निर्माण कार्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद – केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर-सीएसएसआरआई), करनाल के निदेशक डॉ. आर.के. यादव और अटारी कानपुर के निदेशक डॉ शान्तनु दूबे के मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। भवन के साथ-साथ राज्य सरकार के राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत पाली हाउस एवं नेट हाउस का भी निर्माण सम्पन्न किया गया है, जिनमें विभिन्न प्रकार की पौध तैयार की जा रही है, जो भविष्य में किसानों के प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन हेतु उपयोगी सिद्ध होगी।आज भवन निर्माण की प्रगति का संयुक्त निरीक्षण आईसीएआर-सीएसएसआरआई एवं निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी अधिकारियों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर निरीक्षण टीम में डॉ. संजय अरोड़ा, प्रधान वैज्ञानिक, क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान, डॉ. पंकज नौटियाल, अध्यक्ष, केवीके हरदोई-II, अक्षय कुमार, एस्टेट ऑफिसर, सीएसएसआरआई करनाल, सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ई गौतम कुमार राव, अवर अभियंता ई गीतम सिंह सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त समिति सदस्य डॉ. त्रिलोक सिंह एवं डॉ. मोहित सिंह भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा कार्यों का गहन अवलोकन किया गया तथा आवश्यक सुझाव भी प्रदान किए गए। साथ ही शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। यह भी बताया गया कि उद्घाटन की तिथि आईसीएआर के उच्च अधिकारियों से परामर्श कर जल्द ही तय की जाएगी।भ्रमण के दौरान स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. अंजलि साहू, डॉ. टी एन राय एवं डॉ. थंगा अनुसया सहित अन्य वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

केवीके हरदोई-II का यह नया भवन किसानों के लिए ज्ञान, प्रशिक्षण एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण का प्रमुख केंद्र बनेगा और जिले में कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Also Click : ट्रंप ने टैरिफ को बताया सबसे खूबसूरत शब्द, पाक पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तारीफ के बीच अमेरिकी नीति में बदलाव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow