हरदोई: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लायंस पब्लिक स्कूल ने सराहना कर 10 हजार का चेक दिया

संडीला लायंस पब्लिक स्कूल ने डॉक्टर शकुंलता सिंह रेड क्रॉस टीम की प्रशंसा की औए टीम के कार्यों से प्रसन्न होकर ₹10000 चेक द्वारा उपसभापति को भेंट किया. शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर..

Dec 22, 2024 - 12:52
 0  27
हरदोई: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, लायंस पब्लिक स्कूल ने सराहना कर 10 हजार का चेक दिया

By INA News Hardoi.

शनिवार को संडीला लायंस पब्लिक स्कूल में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल के निर्देशन में उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें डॉक्टर कलीमुल्लाह कुरैशी, डॉ रहमानी नेत्र विशेषज्ञ, रोहित पांडे लैब टेक्नीशियन, आपदा अध्यक्ष महेश चंद्र आदि ने छात्र-छात्राओं एवं परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.इस बीच संडीला लायंस पब्लिक स्कूल ने डॉक्टर शकुंलता सिंह रेड क्रॉस टीम की प्रशंसा की औए टीम के कार्यों से प्रसन्न होकर ₹10000 चेक द्वारा उपसभापति को भेंट किया. पूर्व इसके शिविर में हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी, हाइट, वेट, ब्लड ग्रुप की जांच की गई. टीम में अजय वर्मा फार्मासिस्ट, फरीद ने भी सहयोग दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow