Hardoi: मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने महिला से कुंडल छीना, हादसे में घायल, पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Hardoi News: महरेपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने फूलकुमारी के कुंडल छीन लिए, जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ीं..
Hardoi News: जिले के सवायजपुर थाना क्षेत्र में 6 जुलाई 2025 को एक दुखद घटना सामने आई। फूलकुमारी, जो अपने पति रामकिशन और बच्चे के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम घोडीधर जा रही थीं, उनके साथ महरेपुर गांव के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूटपाट की। बदमाशों ने फूलकुमारी के कुंडल छीन लिए, जिसके कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ीं। इस हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।
सूचना मिलते ही सवायजपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल फूलकुमारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात सत्येंद्र सिंह और उपनिरीक्षक के.के. यादव को लखनऊ भेजा, ताकि फूलकुमारी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और फूलकुमारी के पति रामकिशन से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। मामले की जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं। पहली टीम में क्षेत्राधिकारी हरपालपुर और सवायजपुर थाना प्रभारी, दूसरी टीम में क्षेत्राधिकारी नगर और तीसरी टीम में स्वाट/सर्विलांस की टीमें शामिल हैं। इन टीमों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और दोषियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है।
Also Click : Mussoorie : मसूरी में भाजपा मण्डल ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बलिदान को किया याद
What's Your Reaction?









