Hardoi News: थानेदार ने दिया गजब का ज्ञान, बोले- थाने में मुकदमा नहीं लिखा जाता, CMO को तहरीर दो, वीडियो वायरल

पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने नवजात के शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की

Apr 21, 2025 - 23:40
 0  211
Hardoi News: थानेदार ने दिया गजब का ज्ञान, बोले- थाने में मुकदमा नहीं लिखा जाता, CMO को तहरीर दो, वीडियो वायरल

By INA News Hardoi.

हरदोई में नवजात की मौत पर बवाल हुआ और परिजनों ने सम्बंधित डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया तो मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित को गजब का ज्ञान दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुकदमे थाने पर नहीं लिखे जाते हैं। मुकदमा लिखाना है तो CMO को तहरीर दो। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। हरदोई के कछौना क्षेत्र स्थित स्वास्तिक हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद हंगामे का माहौल बन गया।

Also Click: Special: IPS नीरज कुमार जादौन ने बदल दी 37 युवाओं की जिंदगी, किया कुछ ऐसा कि 37 युवाओं का यूपी पुलिस में हुआ चयन

पीड़ित परिवार ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, आदित्य अवस्थी निवासी कछौना की पत्नी खुशबू अवस्थी को प्रसव पीड़ा होने पर स्वस्तिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और डॉक्टरों ने बिना पूरी जांच के ऑपरेशन कर दिया ऑपरेशन के कुछ समय बाद ही नवजात की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने नवजात के शव को अस्पताल गेट के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी और कोई एक्शन न होने का आरोप लगाकर परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वहीं प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे कछौना थाने के प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने पीड़ित परिवार की FIR दर्ज करने की मांग पर जो कुछ कहा, वो सुनकर हर कोई हैरान हो गया। उन्होंने कहा कि, "FIR थाने पर नहीं होती है, सीएमओ के पास जाइए, उनको तहरीर दीजिए जाकर।" थानेदार और पीड़ित परिवार के बीच हो रही बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow