Lucknow News: करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद रहेंगे पोप फ्रांसिस (Pope Francis): योगी (Yogi)
CM ने लिखा कि कैथोलिक ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु आदरणीय पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवे....
सार-
- CM ने कैथोलिक ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु के निधन पर जताया शोक
- CM ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पोप के निधन को बताया अपूर्णीय क्षति
By INA News Lucknow.
लखनऊ: CM योगी (Yogi) आदित्यनाथ ने पोप फ्रांसिस (Pope Francis) के निधन पर शोक जताया। CM ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए लिखा कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा।
CM ने लिखा कि कैथोलिक ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु आदरणीय पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं वैश्विक कैथोलिक समुदाय के साथ हैं।
- शोकाकुल अनुयायियों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ईश्वर
CM ने लिखा कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को करुणा, विनम्रता और उदात्त सेवा भावना के लिए सदैव याद किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
What's Your Reaction?