Hardoi News: नदी से मिट्टी निकालने गई छात्रा की डूबने से हुयी मौत, घर में मचा कोहराम
हरपालपुर थाना क्षेत्र औरैनी गांव निवासी अवधेश की 13 वर्षीय की पुत्री अर्चना एक निजी कॉलेज ने कक्षा 6 छात्रा थी। रविवार को लगभग 11:00 अपनी सहेलियों आसना,जाह्नवी व सरोजि....
रिपोर्ट: अभिषेक त्रिवेदी
By INA News Hardoi.
हरपालपुर (Harpalpur): सहेलियों के साथ नदी से मिट्टी निकालने गई छात्रा की गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई है। ग्रामीणों ने नदी से छात्र का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
Also Click: अजब गजब: रील्स बनाने की होड़ में जंगल स्पॉट को चुन रहे लोग, जंगल को जलाने का वीडियो वायरल
हरपालपुर (Harpalpur) थाना क्षेत्र औरैनी गांव निवासी अवधेश की 13 वर्षीय की पुत्री अर्चना एक निजी कॉलेज ने कक्षा 6 छात्रा थी। रविवार को लगभग 11:00 अपनी सहेलियों आसना,जाह्नवी व सरोजिनी के साथ गांव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर निकली नीलम नदी से घर की पुताई के लिए मिट्टी निकालने गई थी।
मिट्टी निकालते के समय गहरे पानी में जाने से डूबने लगी। साथ गई सहेलियों ने घटना की जानकारी आसपास मौजूद ग्रामीणों को दी ग्रामीण में जब तक बचाने का प्रयास किया तब तक छात्रा की डूबकर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने छात्रा के शव को नदी से बाहर निकालकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
अर्चना दो भाइयों तीन बहनों में चौथे नंबर की थी। घटना के बाद से मां सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। हरपालपुर (Harpalpur) के प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?