Hardoi News: दो पक्षों में हिंसक झड़प में लाठी डंडों से हमला, तीन लोग घायल, शिकायत दर्ज
दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हुई इनमें एक पक्ष राम जी त्रिवेदी और उनके पिता रामप्रकाश त्रिवेदी घायल हुए दूसरे पक्ष में सुल्तान त्रिवेदी घायल हो गए घटना के बाद पहले...
Report: Abhishek Trivedi
By INA News Hardoi.
हरदोई: हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआ मऊ गांव में रविवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना में राम प्रकाश त्रिवेदी और रत्नेश त्रिवेदी के बीच चल रहे पुराने विवाद में हींकर रूप ले लिया।
Also Click: Hardoi News: नदी से मिट्टी निकालने गई छात्रा की डूबने से हुयी मौत, घर में मचा कोहराम
दोनों पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट हुई इनमें एक पक्ष राम जी त्रिवेदी और उनके पिता रामप्रकाश त्रिवेदी घायल हुए दूसरे पक्ष में सुल्तान त्रिवेदी घायल हो गए घटना के बाद पहले पक्ष से राम प्रकाश त्रिवेदी ने सुल्तान रत्नेश और सोहन के खिलाफ थाने मे शिकायत दर्ज कराई।
वहीं दूसरे पक्ष से सुल्तान ने राम प्रकाश राम जी और निर्मल के विरुद्ध शिकायत दी। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। मामले की जांच जारी है प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण ने बताया है दोनों पक्षों की तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?