Hardoi News : महिला सशक्तिकरण शिविर का चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

टेलरिंग (सिलाई) में बच्चियों की फ्रॉक की कटिंग की विधि सिखाई गई। मेहंदी प्रशिक्षण में पेपर पर डिज़ाइन को आकार देने की तकनीक पर अभ्यास कराया गया। ब्यूटी..

Jun 9, 2025 - 02:19
 0  34
Hardoi News : महिला सशक्तिकरण शिविर का चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

By INA News Hardoi.

हरदोई : अस्तित्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय महिला सशक्तिकरण शिविर के चतुर्थ दिवस की कार्यशाला छोटेलाल पब्लिक स्कूल, मंगलीपुरवा में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक संचालित हुई। 

  • चतुर्थ दिवस की गतिविधियों में महिलाओं को विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया:

टेलरिंग (सिलाई) में बच्चियों की फ्रॉक की कटिंग की विधि सिखाई गई। मेहंदी प्रशिक्षण में पेपर पर डिज़ाइन को आकार देने की तकनीक पर अभ्यास कराया गया। ब्यूटी पार्लर आई ब्रो की सेटिंग की विधि सिखाई गई।मार्शल आर्ट्स में पैरों के साथ हाथो से पंचिंग की कला सिखाई गई जिससे आत्मरक्षा के प्रति महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा। नृत्य (डांस) वर्ग में सरल नृत्य स्टेप्स पर अभ्यास कराया गया जिससे प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है। आगामी दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली रूप में संचालित होगा।प्रशिक्षक के रूप में संध्या श्रीवास्तव, राममूर्ति गुप्ता, अनुराग, शिवाय श्रीवास्तव, नैंसी गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow