Hardoi News: पाकिस्तान में जाकर आतंकियों के सर कलम कर लाऊंगा भारत: अनूप सिंह

इधर पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद से सैनिकों का खून खौल उठा जिस तरीके से आतंकियों ने बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़े और अपनी गोलियों का निशाना बनाया वहीं सरकार ने...

May 9, 2025 - 21:47
 0  38
Hardoi News: पाकिस्तान में जाकर आतंकियों के सर कलम कर लाऊंगा भारत: अनूप सिंह

सरकार ने बुलाया तो जाऊंगा इस जंग में जरूर: नायक अनूप सिंह

रिपोर्ट: अम्बरीष कुमार सक्सेना

By INA News Hardoi.

हरदोई: कोतवाली एवं तहसील शाहाबाद के ग्राम मिठनापुर निवासी रवि सिंह के पुत्र अनूप सिंह जो फौज में नायक के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं उनका जन्म 15 अगस्त 1984 को हुआ था और बचपन से ही होनहार है कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षा प्राथमिक विद्यालय गांव में एवं कक्षा आठ तक की शिक्षा जूनियर हाई स्कूल शर्मा और इंटर तक की शिक्षा शाहाबाद और बीकॉम जनपद शाहजहांपुर से किया पढ़ाई के दौरान अनूप सिंह ने आर्मी जॉइन कर ली 1 सितंबर 2003 को और 31 अगस्त 2020 को नायक के पद से सेवानिवृत हुए उनके परिवार में दो चाचा भी फौज में सेवा दे चुके एक चाचा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे राजीव सिंह दूसरे उनके चाचा राकेश सिंह रिटायर होकर घर पर अपना कामकाज देख रहे हैं.

Also Click: Hardoi News: CDO ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने व वेतन रोकने के निर्देश दिए

इधर पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद से सैनिकों का खून खौल उठा जिस तरीके से आतंकियों ने बहन बेटियों के सिंदूर उजाड़े और अपनी गोलियों का निशाना बनाया वहीं सरकार ने भी अहम फैसला लेते हुए भारतीय सैनिकों को जिम्मेदारी दी और इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा इतना ही नहीं दो-दो महिला कमांडरों को जिम्मेदारी सौंप दी गई और पाकिस्तान में घुसकर ताबड़ तोड़ गोलीबार करते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया इस पर आर्मी से सेवानिवृत हुए नायक अनूप सिंह ने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं की जो जंग छिड़ी है इस जंग में मुझे दोबारा मौका दिया जाए और मैं भारत मां की कसम खाकर कहता हूं पाकिस्तान में घुसकर उन आतंकियों के सर कलम कर भारत लाऊंगा क्योंकि शुरुआत पाकिस्तान ने की और उसका अंत हिंदुस्तान करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow