Hardoi News: गुमशुदा युवक की नहर में मिली लाश, हत्या का खुलासा, एक अभियुक्त हिरासत में
पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने गुमशुदा सचिन की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर निर्देश दिए। 7 जून 2025 को सुरसा थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात शव मिलने की सूच...
By INA News Hardoi.
7 जून 2025 को जदुन्नदन, पुत्र होरीलाल, निवासी ग्राम वांसी, थाना हरपालपुर, जनपद हरदोई ने सांडी थाने में तहरीर दी कि उनका पुत्र सचिन कुमार 6 जून 2025 को सुबह सांडी क्षेत्र के चौधरियापुर मोड़ पर अपने भाई के क्लीनिक पर सामान रखकर कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। इस आधार पर सांडी थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक, हरदोई ने गुमशुदा सचिन की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित कर निर्देश दिए। 7 जून 2025 को सुरसा थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली, जिसकी शिनाख्त सचिन कुमार, पुत्र जदुन्नदन के रूप में हुई।
Also Click : Hardoi News: कोइली गांव में मारपीट और गाली-गलौज का मामला, दो अभियुक्त गिरफ्तार, चार की तलाश जारी
जांच में पता चला कि सचिन की एक महिला से लगातार बातचीत थी, जिसके पति रुपलाल उर्फ रामेंद्र कुमार, पुत्र सेवाराम, निवासी सुभाषनगर, थाना कोतवाली शहर, हाल पता ग्राम मानीमऊ, थाना लोनार, को इस रिश्ते से आपत्ति थी। पूछताछ में रुपलाल ने स्वीकार किया कि उसने 6 जून 2025 को सचिन को सांडी तिराहे पर बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को सुरसा क्षेत्र की नहर में फेंक दिया।
रुपलाल ने घटना को भटकाने के लिए चोरी के मोबाइल से सचिन के परिजनों को भ्रामक मैसेज भेजे। पुलिस ने रुपलाल को हिरासत में लिया है और घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। अन्य अभियुक्तों की तलाश और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
What's Your Reaction?