Hardoi News: कार और गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की भिडंत में मां-बेटे की मौत, दूसरा बेटा गंभीर घायल, घटना से छाया मातम
टक्कर के बाद कार हवा में उछली और खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसे के बाद मौके पर ...
By INA News Hardoi.
पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कार सवार भाइयों और उनकी मां को गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। तीनों काे सीएचसी भेजा गया। यहां मां और एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा घायल (Injured) है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बद्दापुर सूखेता पुल के पास से गुजर रही थी। सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक कार के सामने आ गई। तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर कार को संभाल नहीं सका और जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद कार हवा में उछली और खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग घायल (Injured)ों को निकालने में जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार वैगनआर कार (नंबर DL 7CH 8931) और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर हो गई।
Also Read: Hardoi News: अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर में 4 की मौत, ग़मगीन हुआ माहौल, पुलिस जांच में जुटी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई और सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। पचदेवरा थाना क्षेत्र के जमलापुर निवासी रिजवान (38) दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वहां उसकी तबीयत खराब हो गई थी और आंखों की रोशनी कम हो गई थी। पिछले दो माह से वह गांव में ही था। बुधवार शाम छोटा भाई इमरान (26) और मां खतीजा (58) रिजवान को लेकर पिहानी में नेत्र रोग विशेषज्ञ के यहां कार से जा रहे थे। कार इमरान चला रहा था।
पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर बद्दापुर पुलिया के पास सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। इसके कारण कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। राहगीरों ने कार में फंसे तीनों घायल (Injured)ों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी शाहाबाद भेजा। यहां डा. गौरव गुप्ता ने रिजवान और खतीजा को मृत घोषित कर दिया। इमरान का इलाज चल रहा है। रिजवान के परिवार में पत्नी नसरीन और दो बच्चे हैं।
What's Your Reaction?