Hardoi News: मां को कभी मृत तो कभी गायब बताकर पेंशन व फंड के पैसे हड़पे, धोखे से पाई पिता की नौकरी, मां ने न्याय की गुहार लगाई
अमरेश ने अपनी मां पर जबरन दवाब बनाते हुए कहीं गायब हो जाने की झूठी सूचना देकर फर्जी आधार कार्ड के सहारे पेंशन से वंचित रखा गया, जबकि मां जगदीश्वरी देवी जीवित हैं। अब जगदीश्वरी देवी ने अधिकारि....
By INA News Hardoi.
हरदोई: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी मां को फर्जी कागजों के सहारे कभी मृत तो कभी गायब बताकर उनकी पेंशन और फण्ड आदि हड़प लिया तथा अपने पिता की मौत के बाद उनकी नौकरी भी हासिल कर ली। जब मां सामने आई तो न्याय की गुहार लगाने उच्चाधिकारियों की चौखट पर पहुंची।
जगदीश्वरी देवी निवासिनी गांव मगियावां तहसील शाहाबाद हरदोई के पति स्व. ब्रम्हालाल ग्राम पंचायत अधिकारी थे। जिनकी मौत 31 अक्टूबर 1999 को सरकारी नौकरी के दरमियान ही हो गयी थी। मृतक आश्रित के रूप में इनके पुत्र अमरेश कुमार पांडेय को ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में नौकरी मिली, जो वर्तमान में ब्लॉक बावन में तैनात है।
अमरेश ने अपनी मां पर जबरन दवाब बनाते हुए कहीं गायब हो जाने की झूठी सूचना देकर फर्जी आधार कार्ड के सहारे पेंशन से वंचित रखा गया, जबकि मां जगदीश्वरी देवी जीवित हैं। अब जगदीश्वरी देवी ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाते हुए अपनी पेंशन दिलाये जाने व अपने पुत्र अमरेश के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की बात कही है।
मालूम यह भी चला कि पति की मौत के बाद विभिन्न बीमा धनराशि व फंड्स आदि का भुगतान भी किया गया है लेकिन जगदीश्वरी देवी तक यह पैसा नहीं पहुंचा। उनके बेटे द्वारा अनैतिक रूप से इस पैसे को हड़प लिया गया। इस बीच विभागीय कार्रवाई में अमरेश कुमार पांडेय ने अपनी मां का मानसिक संतुलन ठीक न होने की बात कही और बताया था कि घर से दवा लेने शाहाबाद गयी माता जी का कोई पता नहीं चला और वे गायब हो गईं।
इन सब फर्जी कागजों व अपने बेटे द्वारा की जा रही नाइंसाफी को झेलते हुए बुजुर्ग महिला जगदीश्वरी करीब 25 साल से भटक रही हैं। अब जगदीश्वरी देवी न्याय की आस में अधिकारियों से अपनी पेंशन दिलाये जाने व बेटे के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की गुहार लगा रही हैं।
What's Your Reaction?