Hardoi News: 2047 तक सपा की साइकिल को चलने लायक नहीं छोड़ना है और पंचर कर सैफई पहुंचा देना है- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
कहा कि हम लोगों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उनकी भावना थी, उन्होंने व्यक्त कर दिया। लेकिन उसको आप पार्टी का निर्णय मत मानिए।' बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad ...
By INA News Hardoi.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आपने लोकसभा चुनाव में देश भर में संविधान की पुस्तक लेकर प्रचार किया। कहा अगर भाजपा और मोदी वापस आ गए तो संविधान खत्म हो जाएगा। बाबा साहब ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध किया था, फिर भी वहां कांग्रेस सरकार ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने का पाप किया है।
यह बात एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहीं। सम्राट अशोक जयंती पर आयोजित पिछड़ा वर्ग महा सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तल्ख़ टिप्पणी की। इससे पहले उनका विधायकों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदरणीय हैं। वही आगे भी सीएम रहेंगे।
हम लोगों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। उनकी भावना थी, उन्होंने व्यक्त कर दिया। लेकिन उसको आप पार्टी का निर्णय मत मानिए।' बता दें कि इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सोमवार को ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को लेकर फिर जुबानी जंग देखने को मिली थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पीडीए’ का नारा देकर पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एक साथ जोड़ने की मुहिम शुरू की थी और उनकी पार्टी को इसका लाभ मिला।
अखिलेश यादव ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पीडीए 90 फीसदी जनता की एकता का नाम है। पीडीए संविधान और आरक्षण की ढाल है।’’ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 2047 तक सपा, बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देनी है। 2027 के चुनाव की आहट आने लगी है। 2027 में 2017 को दोहराना है और भाजपा के खाते में 300 से अधिक सीटें लानी हैं। ऐसे ही 2047 तक सपा की साइकिल को चलने लायक नहीं छोड़ना है और पंचर कर सैफई पहुंचा देना है।
Also Read: MP News: शिव मंदिर पर फेंके गए पत्थर तो नाराज हुए हिंदूवादी संगठन, थाने के बाद पड़ा हनुमान चालीसा
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, सुशासन का काम किया है जबकि विपक्षी दुष्प्रचार करते हैं। सपा की गुंडागर्दी, दंगा समाप्त करने का काम आपसभी ने कमल की बटन दबाकर किया है। कहा कि आप मेरा सिर मत झुकने देना और आपका सिर हम नहीं झुकने दूंगा। कहा कि अखिलेश यादव के संस्कार ऐसे ही हैं कि वह मुझे गाली और अपशब्द ही बोलते हैं। हम गाली नहीं देंगे, अपमान नहीं करेंगे। जनता के बीच जाएंगे और कमल की बटन दबाने और साइकिल को पंचर कर सैफई भिजवाने का करने के लिए कहेंगे। PM के खिलाफ राहुल ने बोल-बोल कर भारत को कांग्रेस मुक्त बना दिया है। अधिकारियों से कहा कि कार्यकर्ता को मुझसे कम न समझें।
उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक ने बुद्धम शरणम गच्छामि के बाद साम्राज्य की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ठीक वैसे ही PM नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा के लिए काम किया है। PM के नेतृत्व में देश नंबर बनेगा तो उत्तर प्रदेश नंबर एक हो जाएगा। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं में लोगों को लाभान्वित कर रही है। विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश बनाना है। जिसके लिए 2047 तक आशीर्वाद मांगते रहेंगे और उसके बाद आप आशीर्वाद स्वयं देंगे। केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं।
हम लोग बचपन से एक गीत गाया करते हैं 'ये उथल पुथल उथाल रहत पथ से न डिगाने पाएगी पतवार चलाते जाएंगे मंजिल आएगी-आएगी' ऐसा विश्वास रखते हुए हम लोग कार्य करते हैं। साथ ही कहा कि श्याम प्रकाश अपनी बेबाक बातों के लिए जाने जाते हैं, उन्हें जो कुछ भी कहना होता है, कह ही देते हैं। वहीं जिले में गोपामऊ विधानसभा में सम्राट अशोक की जयंती समारोह में बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने मांग की है कि केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए।
एक तरफ सरकार में अंदरूनी तनातनी की खबर लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। इस मांग से बीजेपी की अंदरूनी सियासत का पारा फिर एक बार गर्म हो सकता है। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को मुख्यमंत्री बनाने की मंच से मांग उठी तो उन्हें खुद ही सफाई देने पड़ी। केशव मौर्य मंच से सफाई देने के अलावा पत्रकारों से भी इस मामले में सफाई देते हुए नजर आए।
What's Your Reaction?