Hardoi News: लेखाकारों की तैनाती को न्याय संगत बनाया जाये: जिलाधिकारी
कहा कि एक लेखाकार को सटे हुए विकास खण्ड आवंटित किये जाएं। 5 वर्ष से एक ही विकास खण्ड में तैनात लेखाकार व वरिष्ठ लिपिक को अन्य विकास खण्ड में स्थानांतरित किया जाये...
By INA News Hardoi.
विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में विकास खण्डो में लेखाकारों की तैनाती के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखाकारों की तैनाती को न्याय संगत बनाया जाये। विकास खण्डो का क्लस्टर बनाकर तैनाती की जाये।
एक लेखाकार को सटे हुए विकास खण्ड आवंटित किये जाएं। 5 वर्ष से एक ही विकास खण्ड में तैनात लेखाकार व वरिष्ठ लिपिक को अन्य विकास खण्ड में स्थानांतरित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?