Hardoi News: 'ऑपरेशन स्माईल' के तहत 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंपा

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपहृत / गुमशुदा बच्चों / बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन स्माईल" के क्रम में कोतवाली शहर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे....

Apr 12, 2025 - 22:24
 0  65
Hardoi News: 'ऑपरेशन स्माईल' के तहत 5 वर्षीय बच्चे को सकुशल ढूंढकर परिजनों को सौंपा

By INA News Hardoi.

शनिवार को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली शहर पर सूचना दी गयी कि उनका 05 वर्षीय पुत्र घर से बिना बताये कही चला गया है तथा काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चल सका। इस सूचना पर कोतवाली शहर पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे की शीघ्र एवं सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। 

Also Click: Hardoi News: गाली-गलौज व मारपीट के मामले में 3 गिरफ्तार, शेष की तलाश जारी

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपहृत / गुमशुदा बच्चों / बालकों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन स्माईल" के क्रम में कोतवाली शहर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे के संबंध में स्थानीय व्यक्तियों/सोशल मीडिया आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त गुमशुदा बच्चे को सकुशल बरामद किया गया एवं विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा कोतवाली शहर पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त एवं आभार प्रकट किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow