Hardoi : गजानन सेवा समिति के 14वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन में नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने समां बांधा, भक्ति भरे माहौल में बही रसधार

शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 46 बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था: प्राइमरी, जूनियर औ

Aug 27, 2025 - 21:08
Aug 27, 2025 - 21:09
 0  36
Hardoi : गजानन सेवा समिति के 14वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन में नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने समां बांधा, भक्ति भरे माहौल में बही रसधार
गजानन सेवा समिति के 14वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन में नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने समां बांधा

गजानन सेवा समिति द्वारा आयोजित 14वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह भक्ति भरे माहौल में हुई। नैमिष धाम से आए आचार्य मुकुंद राम मिश्रा, शिवमोहन राम मिश्रा और गगन राम मिश्रा ने मंत्रोच्चार के साथ सुंदर आरती संपन्न कराई। इस दौरान भक्तों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और माहौल भक्ति से सराबोर रहा।

शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 46 बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया था: प्राइमरी, जूनियर और सीनियर। प्राइमरी वर्ग में वृंदा, शुभलग्ना, वामिका बाजपेई, भाविका सिंह और खुशी त्रिपाठी जैसे कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीता। जूनियर वर्ग में कृति गुप्ता, साक्षी पाल, अनन्या वर्मा, वाची गुप्ता और आकृति सिंह सहित 20 बच्चों ने मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सीनियर वर्ग में रेशु मिश्रा, शगुन सिंह, आर्यन वर्मा और कौशिकी शुक्ला ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।

नृत्य प्रतियोगिता का निर्णय शाहजहांपुर से आए गगन खन्ना और ताल नृत्य संस्थान के निदेशक नितेश गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप द्विवेदी ने कुशलतापूर्वक किया। रात 8:30 बजे एक और आरती का आयोजन हुआ, जिसमें अविनाश चंद्र गुप्ता, अवध बिहारी मिश्रा, प्रवीण अवस्थी, जय भगवान अग्रवाल और राजीव मोहन अवस्थी जैसे समाजसेवी शामिल हुए।समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि अगले दिन दोपहर 12 बजे से स्थानीय चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन होगा, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिलेगी। इसके बाद रात 8 बजे वृंदावन से आए कुंज बिहारी दास की भजन संध्या होगी, जिसमें भक्ति भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें राजमोहन पांडे, अविनाश मिश्रा, रामकिशोर द्विवेदी, विजय अवस्थी, प्रभाकर पाठक, अशोक सिंह, लालू, अंकित अवस्थी, अंबुज शुक्ला, राजू मिश्रा, जे.के. सेठ, राजे गुप्ता, अंशु मिश्रा, नीरज शुक्ला, अभिलाष गुप्ता, गरिमा चतुर्वेदी, दिव्यांशी सिंह, गायत्री सोनी, टिंकू द्विवेदी और तनुष चतुर्वेदी जैसे कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Also Click : Lucknow : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बैठक में हज-2026 की तैयारियों पर चर्चा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow