Hardoi : भव्यता से सम्पन्न हुआ श्री महावीर जी झंडा मेला, जगह जगह लोगों ने झंडे का भव्य स्वागत भी किया

श्री महावीर जी झंडे मेले की शोभा यात्रा के दौरान छोटे छोटे बच्चों की सुंदर सुंदर झांकियो ने लोंगो का मन मोह लिया,और लोंगो के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं इसी के साथ साथ शिव पार्वती और राधा

Sep 3, 2025 - 14:07
 0  128
Hardoi : भव्यता से सम्पन्न हुआ श्री महावीर जी झंडा मेला, जगह जगह लोगों ने झंडे का भव्य स्वागत भी किया
भव्यता से सम्पन्न हुआ श्री महावीर जी झंडा मेला, जगह जगह लोगों ने झंडे का भव्य स्वागत भी किया

Report : मुकेश सिंह

संडीला- हरदोई : नगर संडीला का ऐतिहासिक श्री महावीर जी झंडा मेला जो भाद्रपद मास के अंतिम मंगलवार को होता है जो की समूचे उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में अपना नाम और भव्यता के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। जिसकी भव्यता पुरे जिले सहित पूरे समूचे प्रदेश में अपना नाम और भव्यता से जाना जाने लगा।इस वर्ष यह झंडा मेला 01 सितम्बर से शुरू होकर 04 सितम्बर तक होना है, जिसमे 02 सितम्बर को भव्य श्री महावीर जी का झंडा मेला यज्ञ और पूरे अनुष्ठान के साथ निकट शीतला मंदिर स्थित महावीरन प्रांगण से दोपहर लगभग 01 बजे यह झंडा शोभायात्रा के साथ संडीला मुख्य मार्ग होते हुए इमलियाबाग़ पहुंचा।जहां आस पास के गांवों के झंडे इकट्ठा होकर एवं आकर्षक झांकियों के साथ पुनः मुख्य मार्ग संडीला से होते हुए बस अड्डा पहुंचा जहां पूजा अर्चना के बाद सभी झंडे महावीरन पहुंच कर इति हुए। इस मौके पर संडीला में काफी जगह पर भंडारे इत्यादि का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपनी पूरी रूचि दिखाई। नगर के मुख्य मार्ग पर जगह जगह लोगों ने झंडे का भव्य स्वागत भी किया।

मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत

ऐतिहासिक श्री महावीर जी झंडा मेला में इससे पूर्व भी मुस्लिम समुदाय के लोंगो का काफी योगदान और सहयोग रहता था, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय के हसन मक्की ईदगाह कमेटी के महासचिव नौमान खान एवं अन्य मुस्लिम समाज के लोगों की ओर से झंडा मेला का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें मेला कमेटी के अध्यक्ष शैलेश अग्निहोत्री जी को फूल माला पहना कर आपसी सौहार्द की मिसाल कायम की और लोंगो के बीच एकता का संदेश दिया।।

मनमोहक झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

श्री महावीर जी झंडे मेले की शोभा यात्रा के दौरान छोटे छोटे बच्चों की सुंदर सुंदर झांकियो ने लोंगो का मन मोह लिया,और लोंगो के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं इसी के साथ साथ शिव पार्वती और राधा कृष्ण का संयुग्म नृत्य ने और कला बाजो की कलाकारी कौतहूल बनी रही।।

पुलिस एवं प्रशासन का मेले को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में रहा खास योगदान

जिलाधिकारी अनुनय झा सहित तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन एवं एडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी व अपरपुलिस अधीक्षक नृपेंदे कुमार,सीओ संतोष कुमार सिंह, कोतवाल विद्यासागर पाल सहित उपजिलाधिकारी संडीला नारायणी भाटिया, तहसीलदार, ईओ नगरपालिका क़स्बा चौकी प्रभारी रविकेश सिंह, बस अड्डा चौकी प्रभारी के के यादब संडीला सहित झंडा मेला में 12 थानों की फोर्स, 12 थाना प्रभारी, 50 सब इंस्पेक्टर, 40 महिला कांस्टेबल, 100 होमगार्ड, 200 सिपाही, दो प्लाटून पीएसी बल, फायर ब्रिगेड की टीम ने मेला को भव्यता से सकुशल सम्पन्न कराया।

ऐतिहासिक है झंडा मेला का इतिहास, पूर्वजों ने ढेरों यातनाएं सहकर इस उत्सव का दिया अवसर

जिस श्री महावीर जी झंडा मेला स्थानीय स्तर पर एक उत्सव के रूप में हर वर्ष बढ़त के साथ अपनी भव्यता बना रहा,हमारे पूर्वजों का खास समर्पण रहा है, लगभग 160 वर्ष पूर्व अंग्रेजी शासन द्वारा झंडा निकालने वालों पर दर्जनों कोड़े मारे जाने की सजा का फरमान सुनाया, जिसके विरोध में तभी संडीला नगर सहित आस पास गांवों के लोगों द्वारा भी लगभग हर घर से श्री महावीर जी का झंडा लेकर लोग सड़को पर उतर आए, जिसके बाद उन सभी को अग्रेजों द्वारा ढेर यातनाएं दी गई लेकिन यह सिलसिला हर वर्ष जारी रहा, लेकिन उस दिन से लेकर आज तक यही यातनाएं अब उत्सव का प्रतीक बनकर झंडे मेले के ऐतिहासिक पलो का एहसास कराती है।

बारिश भी नहीं रोक पाई श्री महावीर जी झण्डे मेले की भव्यता

मंगलवार को दोपहर के समय अचानक से शुरू हुई झमाझम बारिश ने सभी के चेहरों पर मायूसी ला दी कि बारिश मेले में आने वाली भीड़ को कम कर देगी और मेला फीका सा जायेगा। लेकिन इसके उल्ट बारिश थमते ही श्रद्धालुओं का मानो काफिला अचानक से दिखाई देने लगा। वहीं नगर पालिका परिषद की नाकामयाबी ने भी नाक कटवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी, जरा सी देर की बारिश से गलियों सहित नगर पालिका परिषद कार्यालय के निकट, गल्ला मंडी परिसर, गुदड़ी महत्वाना जल भराव के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया। पटरी दुकानदारों को भी अपना सामान समेट कर बचाते हुए हटना पड़ा।

खैर इन सबके बाद भी श्री महावीर जी झंडा मेला कमेटी, पुलिस प्रशासन, राजस्व कर्मी, स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से भव्यता से संपन्न होना स्वयं में ही एक बड़ी उपलब्धि के रूप में है। जहां हजारों की भीड़ के बाद भी कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया। ग्रापए संगठन के तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह सोमवंशी के नेतृत्व में पत्रकारों ने भी अपना बख़ूब योगदान दिया, कवरेज सहित मेले की हर गतिविधि से प्रशासन को अवगत कराते रहे, जिससे प्रशासन को भी काफी सहयोग रहा।

Also Click : Amroha : सनकी भाई ने गड़ासे से बहन की फावड़े से काटकर की हत्या, कुछ ही घंटों में पुलिस ने दबोचा आरोपी, गेहूं बेचने से मना करने पर बहन से नाराज था आरोपी भाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow