Sambhal : ईद मिलादुन्नबी पर 1500 साला झंडे की बढ़ी मांग, बाजारों में रौनक
दुकानदार ज़की हुसैन साबरी ने बताया कि इस बार अकीदतमंद खासतौर पर 1500 साला झंडों की खरीदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह झंडे जुलूस और घरों की सजावट में प्रमुख रूप से इस्तेमाल
Report : उवैस दानिश, सम्भल
ईद मिलादुन्नबी को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। पांच सितंबर को पड़ने वाले इस खास त्योहार को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सजावट शुरू हो चुकी है। गली-मोहल्लों में इस्लामी झंडों और रंग-बिरंगी झंडियों से सजावट की जा रही है। सुबह 7 बजे से पारंपरिक जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होंगे।
जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान अकीदतमंदों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले इस्लामी झंडे, बिल्ले, अमामा शरीफ, रंग-बिरंगी झंडियां, बैज आदि की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। शहर के चमन सराय, शेर खां सराय जैसे क्षेत्रों के बाजारों में सजावटी सामान की बिक्री जोर-शोर से चल रही है।
दुकानदारों के मुताबिक, इस बार खास तौर पर 1500 साला झंडे की मांग सबसे ज्यादा है। दुकानदार ज़की हुसैन साबरी ने बताया कि इस बार अकीदतमंद खासतौर पर 1500 साला झंडों की खरीदारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह झंडे जुलूस और घरों की सजावट में प्रमुख रूप से इस्तेमाल किए जाएंगे।
जकी हुसैन, दुकानदार
उन्होंने बताया कि बाजार में बीस रुपये से लेकर पांच सौ पचास रुपये तक के झंडे, बैनर और अन्य सजावटी सामान उपलब्ध हैं। इस वजह से हर वर्ग के लोग अपनी बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। इस्लामी झंडों और सजावटी सामान की बढ़ती मांग से बाजारों में जबरदस्त रौनक है।
दुकानों पर भीड़ इतनी बढ़ गई है कि दुकानदारों को ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। मोहल्लों में जगह-जगह सजावट के लिए लोग दिन-रात तैयारियां कर रहे हैं। त्योहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है।
प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जुलूस के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इस बार का ईद मिलादुन्नबी खास इसलिए भी है क्योंकि 1500 साला झंडे की विशेष मांग ने त्योहार को और भी यादगार बना दिया है। अकीदतमंदों में उत्साह का माहौल है और सभी समुदायिक सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
Also Click : Sambhal : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस की व्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, शराब की दुकाने बंद करने की मांग
What's Your Reaction?









