Sambhal : पहले सीएम के फोटो से छेड़छाड़ और पोस्ट, फिर गिरफ्तारी और अब हाथ जोड़कर माफी
यह शिकायत गांव के ही एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई थी। आरोपी को थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस दौरान आरोपी समीर सैफी हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आ
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव नेहटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बनाते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। आरोपी युवक का नाम समीर सैफी बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और तुरंत पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक यह शिकायत गांव के ही एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई थी। आरोपी को थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस दौरान आरोपी समीर सैफी हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगने लगा और भविष्य में कभी ऐसी गलती न करने का वादा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करते हुए शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।
वहीं, आरोपी के माफी मांगते हुए हाथ जोड़ने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी अपने किए पर पछता रहा है और बार-बार हाथ जोड़कर क्षमा मांग रहा है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामलों में कानून सख्त कार्रवाई करता है। ऐसे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले को गंभीरता से लिया। फिलहाल आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Click : हाईवे पर चूहे को देखकर दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता चौंकीं, वायरल वीडियो में सुरक्षा गार्डों की फुर्ती नजर आई
What's Your Reaction?









