Hardoi : हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त, जनता को दिया सुरक्षा आश्वासन

गश्त में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली शहर के प्रभारी निरीक्षक भी साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों

Dec 1, 2025 - 22:58
 0  33
Hardoi : हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त, जनता को दिया सुरक्षा आश्वासन
Hardoi : हरदोई में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ की पैदल गश्त, जनता को दिया सुरक्षा आश्वासन

हरदोई जिले में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली शहर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों का दौरा किया गया। इस दौरान आम लोगों से बातचीत कर उनकी चिंताओं को सुना गया और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया गया।गश्त में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली शहर के प्रभारी निरीक्षक भी साथ रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देश दिए कि संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जाए।उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा प्राथमिकता है। कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिसकर्मियों को नियमित गश्त और चेकिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए।यह गश्त जिले की कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पुलिस की उपस्थिति से अपराध पर अंकुश लगता है। गश्त के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गई। लोगों को अपराध की सूचना तुरंत देने की सलाह दी गई।

Also Click : Hardoi : सीओ शाहाबाद आलोक राज नारायण ने शाहाबाद सर्किल के सभी विवेचकों के साथ बैठक की

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow