Hardoi : संदिग्ध हालातों में छत के कुंडे से फंदा लगाकर युवती की मौत

परिवार वालों के अनुसार, दोपहर करीब सवा दो बजे यह घटना हुई। जब परिवार को पता चला तो उन्होंने तुरंत अरवल थाने को सूचना दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमित सिंह मौ

Nov 23, 2025 - 22:44
 0  125
Hardoi : संदिग्ध हालातों में छत के कुंडे से फंदा लगाकर युवती की मौत
Hardoi : संदिग्ध हालातों में छत के कुंडे से फंदा लगाकर युवती की मौत

Report : अभिषेक त्रिवेदी

अरवल थाना क्षेत्र के ग्राम किर्तियापुर, मजरा दयालपुर की रहने वाली युवती मगन ने छत के कुंडे से रस्सी बांधकर फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई। मगन स्वर्गीय राम बहादुर की पुत्री थी।

परिवार वालों के अनुसार, दोपहर करीब सवा दो बजे यह घटना हुई। जब परिवार को पता चला तो उन्होंने तुरंत अरवल थाने को सूचना दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष अमित सिंह मौके पर पहुंचे और युवती को उतार लिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा साक्ष्य संग्रहित किए।

मगन छह भाई-बहनों में सबसे छोटी बहन थी। उसके भाई आगरा में मजदूरी के सिलसिले में गए हुए थे। घटना से परिवार वाले सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव का पंचनामा किया तथा पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौके पर कांस्टेबल बीरन यादव तथा रमेश पाल भी मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Click : सहारनपुर में बड़ा iPhone घोटाला: फाइनेंस पर खरीदे फोन अचानक बंद, सैकड़ों ग्राहक थाने पहुंचे, दुकानदार पर रीफर्बिश्ड फोन बेचने का आरोप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow