Hathras News: खीर खिला कर किया बच्चों का स्वागत
शिक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है, जो हमें बेहतर इंसान और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाती है। शिक्षा हमें समस्या...

By INA News Hathras.
हाथरस: सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में नए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य और शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा खीर व टाफी वितरित की।
मंगलवार को सत्र प्रारंभ करते हुए प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत पर हम सब आज ऐसा विचार करें कि जो आशाओं और नई संभावनाओं से भरा हो। इस नए सत्र में, हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और ज्ञान की सीमाओं को पार करने के लिए प्रतिबद्ध हों।
Also Read: Hathras News: घर में घुस कर फायर करने वाला किया गिरफ्तार
शिक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें ज्ञान, कौशल और समझ प्रदान करती है, जो हमें बेहतर इंसान और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाती है। शिक्षा हमें समस्याओं का समाधान करने, नए विचारों को विकसित करने और दुनिया को बेहतर बनाने में मदद करती है।
कक्षा नौ के छात्रों का परीक्षाफल वितरित किया गया। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेंद्र प्रकाश सैनी, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाहा, यश कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






