Hardoi News: खत्री सभा द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह, वृंदावन से आये कलाकारो ने मोहा सभी का मन।
रंगपर्व होली के पवन अवसर पर खत्री सभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन खत्री धर्मशाला में किया गया। आयोजन की ....
हरदोई। रंगपर्व होली के पवन अवसर पर खत्री सभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन खत्री धर्मशाला में किया गया। आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन सभा के अध्यक्ष प्रकाश नारायण खन्ना और गोपाल मेहरोत्रा ,अनूप पूरी संजय टंडन, अनिल मेहरोत्रा द्वारा करके आयोजन की शुरुवात की गई।
जिसमें विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बच्चों द्वारा हुआ। साथ ही वृंदावन से आये कलाकारो ने रास लीला कर सभी का मन मोहा और फूलों की होली खेली गई। इसके बाद समाज के 75 वर्ष के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया।
Also Read- Hardoi News: एसपी का बड़ा एक्शन- 2 इंस्पेक्टर व 64 SI इधर से उधर, पुलिस महकमे में बड़ा उलटफेर
कार्यकम के अंतिम चरण में लकी ड्रा करा कर लकी ड्रा विजेताओं को पुरस्कार देकर कार्यकम समापन किया गया। इस आयोजन मे महिला खत्री सभा की अध्यक्ष सोनी पूरी, लीना मेहरोत्रा ,रुपाली खन्ना, राशि तलवार का विशेष योगदान रहा।
What's Your Reaction?