Hardoi News: पुलवामा कांड के विरोध में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन, 28 का बदला 28000 से लेने की की गई मांग।
पुलवामा कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है ,जिसे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री से पाकिस्तान से जल्द ...
हरदोई। पुलवामा कांड को लेकर पूरे देश में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है ,जिसे लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भाजपा सरकार एवं प्रधानमंत्री से पाकिस्तान से जल्द से जल्द बदला लेने की मांग की जा रही है। आज इसी संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह एवं संगठन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि कश्मीर के पुलवामा में जिस प्रकार निहत्थे पर्यटकों की पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर हत्या की गई, वह अत्यंत ही निंदनीय है।
जिलाध्यक्ष द्वारा ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया कि आतंकवादी आर्मी की ड्रेस में आए थे और उनके शरीर में कैमरे लगे थे, जिससे घटना का लाइव टेलीकास्ट पाकिस्तान में बैठकर उनके आकाओं द्वारा देखा जा रहा था। संगठन द्वारा इस घटना को अब तक की सर्वाधिक निंदनीय घटना बताया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संगठन द्वारा मांग की गई कि पाकिस्तान पर हमला कर इस नृशंस नरसंहार का बदला 28 के बदले 28000 को मार कर लिया जाए।
Also Read- Sambhal News: धू धू कर जली कार, मासूम को पुलिसकर्मियों ने बचाया।
मानवाधिकार जिलाध्यक्ष के आह्वान पर सैनिक जिलाध्यक्ष अशोक अग्निहोत्री, वीरांगना संस्था के अध्यक्ष सुहाना जैन, भारत विकास परिषद अखिल क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह झरोइया, अखिल क्षत्रिय हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तथा ऐसे ही अन्य संगठनों ने देश के प्रति एकजुटता दिखाते हुए प्रधानमंत्री से अपील की कि इस बार बालाकोट की स्ट्राइक नहीं पूरा कश्मीर ही चाहिए।
What's Your Reaction?