वराणसी रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई: 25 लाख रुपये नकद के साथ संदिग्ध हिरासत में, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस। 

Ballia: वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी एस. रामकृष्णन के निर्देशन में  सुरक्षा बन्दोबस्त व अपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर

Aug 30, 2025 - 10:50
 0  57
वराणसी रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त कार्रवाई: 25 लाख रुपये नकद के साथ संदिग्ध हिरासत में, आयकर विभाग ने जारी किया नोटिस। 
25 लाख रुपये नकद के साथ संदिग्ध हिरासत में

Report- S.Asif Hussain zaidi.

Ballia: वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल वाराणसी एस. रामकृष्णन के निर्देशन में  सुरक्षा बन्दोबस्त व अपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर पर रेसुब व आरपीएफ, सीआईबी वाराणसी के संयुक्त चेकिंग आभियान के दौरान शाम 7 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति अक्षय कुमार सोनी पुत्र  जिउत सोनी, निवासी-गोन्हिया टोला रानीगंज, थाना-बैरिया, के पास से 25- लाख रूपये नकद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान बरामद की गयी नगदी के बाबत पुछताछ के बारे में सही सही जिनकारी या प्रमाण नहीं दे सका।पुलिस ने  संदिग्ध व्यक्ति को  रेलवे सुरक्षा बल द्वारा हिरासत में ले लिया गया।  

प्रभारी निरीक्षक ने आयकर विभाग  को सूचित कर दिया गया। सूचना पाकर आयकर अधिकारी वाराणसी से समय 15.00 बजे उपस्थित हुए तथा Detain  किए गए व्यक्ति को आयकर विभाग द्वारा पूछ ताछ करने के उपरांत आयकर अधिनियम की धारा 131(1A) 1961 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया।  आवश्यक कार्यवाही के उपरांत बरामद रकम उनके द्वारा जप्त किया गया और रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्दगी में दी गई।बरामद करने वाले पुलिस बल में कान्स. अखिलेश कुमार सिंह, रेसुब पोस्ट बलिया,कान्स. विरेन्द्र कुमार, .हेका. अरूण कुमार यादव, जी.आर.पी.  कान्स. अनुप कुमार, जी.आर.पी. सहायक उप निरीक्षक गुलाम वारिस सिद्दीकी, रेसुब आशा / वाराणसी,हेका. विनय स्वरूप् निषाद, रेसुब आशा के नाम शामिल है।        

Also Read-  Sambhal : सम्भल में घटती हिंदू आबादी पर बयानबाजी, आज़ाद समाज पार्टी ने रिपोर्ट को बताया झूठा प्रोपेगंडा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।