Kanpur News: कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट ने केस्को एम डी को सौंपा ज्ञापन, बिजली दरों को बढ़ाए जाने का किया विरोध।
जिला अध्यक्ष आशीष सचान ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली, पंजाब, व हरियाणा की बिजली दरें उत्तर प्रदेश की बिजली दरों के लगभग बराबर है परंतु वहां किसी ....
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के व्यापारी नेताओं ने आज कानपुर केस्को मुख्यालय पर पहुंच कर प्रस्तावित बिजली बढ़ौतरी का विरोध करते हुए केस्को एम डी को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से कंछल गुट ने पांच सूत्रीय मांग करी है जिनमें प्रमुखता से उन्होंने प्रस्तावित बिजली दरों की बढ़ौतरी का विरोध करते हुए जर्जर अवस्था में खड़े बिजली के खंभों को तत्काल बदलने की बात भी करी ।
कानपुर जिला अध्यक्ष आशीष सचान ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली, पंजाब, व हरियाणा की बिजली दरें उत्तर प्रदेश की बिजली दरों के लगभग बराबर है परंतु वहां किसी प्रकार की कोई बिजली बढ़ौतरी नहीं की जा रही है । यह उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और आम जनता के साथ सरासर अन्याय है । इसके साथ ही बिजली का बिल मीटर रीडिंग के अनुसार लिया जाता है तो फिक्स चार्ज व मिनिमम चार्ज को तत्काल समाप्त किया जाए।
कानपुर के अनेकों बाजारों और चौराहों पर बिजली के खंभे जर्जर अवस्था में लटके हुए है और बिजली के तार लटक रहे है जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराया जाना अति आवश्यक है। वहीं केस्को का टोल फ्री नंबर मिलाकर शिकायत दर्ज करने का प्रयास करो तो नंबर मिलता नहीं है जब मिलता है तो कोई उठाता नहीं है। केस्को एमडी ने व्यापारी नेताओं से ज्ञापन ले कर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
What's Your Reaction?