Kanpur News: गंभीर बिमारियों का इलाज भी इंडोसर्जरी के द्वारा शतप्रतिशत संभव।
मीनोपॉज में लेप्रोस्कोपी (laparoscopy) व हिस्टेरोस्कोपी (hysteroscopy) के द्वारा किस प्रकार योनि से संबंधित बिमारियों का इलाज महिला को कम से कम दर्द के द्वारा...
Kanpur News: कानपुर में 21 फरवरी से 23 फ़रवरी के दौरान डॉक्टरों का राष्ट्रीय सम्मेलन IMSCON 2025 आयोजित किया गया है। दिनांक 21/2/2025 को कानपुर मेनोपॉज सोसाइटी (KMS), द्वारा इंडियन मेनोपॉज सोसाइटी (IMS) तथा कानपुर ऑब्स एंड गाइनी सोसाइटी (KOGS), के तत्वाधान में डॉ किरण पांडे (अध्यक्षा KMS), डॉ कल्पना दीक्षित (अध्यक्षा KOGS), डॉ शैली अग्रवाल, डॉ. नीलम मिश्रा, डॉ. रमीत, डॉ. राशि मिश्रा के निर्देशन में, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कालेज कानपुर परिसर, में आयोजन किया गया।
Also Read- Kanpur News: राजकीय इण्टर कालेज, चुन्नीगंज में बनाए गए स्ट्रांग का निरीक्षण।
इस कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें मीनोपॉज में लेप्रोस्कोपी व हिस्टेरोस्कोपी के द्वारा किस प्रकार योनि से संबंधित बिमारियों का इलाज महिला को कम से कम दर्द के द्वारा किया जा सकता है क्यों की इसमें मरीज के पेट में बड़े चीरे व टाकैं नहीं लगाए जाते है अतः मरीज दूसरे दिन ही अस्पताल से छुट्टी हो जाती है।
डॉ. रमनीत ने बताया इसमें वर्कशॉप व व्याख्यानों के द्वारा विभिन्न स्त्री रोगों के इलाज के बारे में विशेषज्ञ दूरबीन सर्जरी के द्वारा बिमारिओं का इलाज व जटिलताओं पर प्रकाश डाला।
What's Your Reaction?









