Kanpur News: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल गिरफ्तार
गिरोह ने तीन से चार करोड़ रुपए के साथ साथ करीब सवा लाख लोगों को चुना लगाया है। वहीं डीसीपी क्राइम सैयद मोहमद क़ासिब ने पूछताछ के बाद वार्ता के दौरान बताया कि हरिओम पांडे इस गिरोह का मा...
By INA News Kanpur.
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को उस समय एक बड़ी संफलता हाथ लगी जब विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा हुआ। इस गिरोह में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है। इनके पास से तीन लेपटॉप नौ स्मार्ट फोन 14 कीपैड फोन एक वाईफाई यत्र के साथ दो पास बुक सात डेबिट कार्ड व एक कार बरामद की है।
Also Read: Sitapur News: रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही, रेलवे क्रासिंग पर भारी अव्यवस्था की तस्वीरें सामने आईं
इस गिरोह ने तीन से चार करोड़ रुपए के साथ साथ करीब सवा लाख लोगों को चुना लगाया है। वहीं डीसीपी क्राइम सैयद मोहमद क़ासिब ने पूछताछ के बाद वार्ता के दौरान बताया कि हरिओम पांडे इस गिरोह का मास्टर माइंड है और अन्य सदस्य अनुराग दीक्षित,अरीबा अंसारी,कीर्ति गुप्ता सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का साझा देकर उन भोले भाले लोगों से पैसा अपने खाते में फ्रांसफर करा कर पैसा निकाल लिया करते थे।
सैयद मोहमद कासिम (डीसीपी अपराध)
जिस बात की पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर चारो आरोपियों को धर दबोचा वही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बीस हजार का इनाम दिया जाएगा।
What's Your Reaction?