बिजनौर न्यूज़: भू-माफिया गिरफ्तार- वन विभाग की संपत्ति पर फसल उगाने तथा उसकों बेचने का करता था काम।
वन विभाग को गुमराह कर कई सालों से वन विभाग की संपत्ति पर फसल उगाने तथा उसकों बेचने का काम करता चला आ रहा था।

रिपोर्ट -दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ /बिजनौर
बिजनौर में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वन विभाग की जमीन को कब्जा करने के बाद उसको बेचने तथा दूसरे लोगों को ठेका देने के मामले में वन विभाग की टीम ने एक माफिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुआ अभियुक्त चंद्रशेखर वन विभाग को गुमराह कर कई सालों से वन विभाग की संपत्ति पर फसल उगाने तथा उसकों बेचने का काम करता चला आ रहा था। डीएफओ ज्ञान सिंह के निर्देश पर रेंजर महेश गौतम के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की जुताई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।
दरअसल बिजनौर वन क्षेत्र की सैकड़ो बीघा जमीन गंगा के आसपास खाली पड़ा होने का भूमाफिया सालों से फायदा उठाते आ रहे थे। जिस पर अब बिजनौर वन विभाग पूरी तरह से शख्त हो गया है। कदरपुर जसवंत वन खंड में खाली पड़ी विभाग की जमीन पर भू माफिया चंद्रशेखर ट्रेक्टर से जुताई करके कब्जा कर रहा था। ताकि फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसको आसानी से बेंच सके लेकिन समय रहते बिजनौर वन विभाग को इसकी भनक लग गई। डीएफओ ज्ञान सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि संरक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर ट्रैक्टर चला कर चंद्रशेखर जुताई कर रहा था। वन विभाग की टीम ने चंद्रशेखर को मौके से पकड़ लिया लेकिन चंद्रशेखर का पुत्र ट्रैक्टर लेकर खेतों की ओर भाग गया।
Also Read- लखनऊ में 1.5 लाख सोलर रूफटॉप स्थापित करने का लक्ष्य
हालांकि वन विभाग की टीम ने उसकी कई किलोमीटर दूर तक पीछा किया लेकिन वह गन्ने के खेतों में वन विभाग की टीम चकमा देने में कामयाब हो गया। अपनी जान की परवाह किये बगैर वन विभाग की टीम घने जंगल में तेज दौड़ते ट्रैक्टर का पीछा करती रही लेकिन चंद्रशेखर का पुत्र ट्रैक्टर लेकर गायब हो गया बाद मे वन विभाग की टीम में चंद्रशेखर को हीरासत में लेने के बाद उसको बिजनौर लाकर चालान कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार हुए अभियुक्त से जमीन के दस्तावेज दिखाने को कहा तो मुजफ्फरनगर जनपद की फर्जी खतौनी आरोपी ने दिखाई हालांकि वन विभाग की टीम में गहराई से जमीन की नक़्शे के आधार पर जांच की तो भूमि आरक्षित वन सेंचुरी क्षेत्र में पाई गई जो पूरी तरह से बिजनौर वन विभाग की भूमि है। इस मामले में गिरफ्तार हुए अभियुक्त चंद्रशेखर का पिता महेश भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम दबिश मार कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त चंद्रशेखर के ऊपर हत्या जैसे कई मामले दर्ज है। बातचीत में क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि आगे भी ऐसे माफिया के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






