Lucknow : बी0के0टी0 व गोसाईंगंज में 12 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, 09 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के ग्राम-बक्कास में अभियान चलाया गया। इस दौरान राजेश यादव, सुबेदार सिंह, गंगाराम, गोलू पंडित
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-4 की टीम ने की कार्रवाई
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुधवार को बी0के0टी0 व गोसाईंगंज क्षेत्र में अभियान चलाकर लगभग 38 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 12 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी व गोसाईंगंज में 09 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किये गये। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई प्रवर्तन जोन-1, जोन-2 एवं जोन-4 की टीम ने की।
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोसाईंगंज के ग्राम-बक्कास में अभियान चलाया गया। इस दौरान राजेश यादव, सुबेदार सिंह, गंगाराम, गोलू पंडित व अन्य द्वारा लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 04 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी विराग करवरिया ने बताया कि बी0के0टी0 के ग्राम-सरैया में अभियान चलाया गया। इस दौरान अवधेश रावत, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र मिश्रा, मेसर्स साईंनाम प्रॉपर्टी, हरिशंकर, सुमेर यादव, मोहित यादव, अशोक रैदास व अन्य द्वारा लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 08 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
09 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में मनोज शुक्ला, हीरा लाल यादव, सुनीता कुमारी, आदर्श वर्मा, दया शंकर सिंह, कल्लू प्रसाद लोधी, अमन द्विवेदी व अन्य द्वारा मानकों के विपरीत 07 व्यावसायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह गोसाईंगंज के खुजौली व सिकन्दरपुर अमोलिया में मनोज सिंह व पिंटू रावत द्वारा अवैध रूप से 02 व्यावसायिक भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्रवर्तन टीम द्वारा उक्त 09 अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।
What's Your Reaction?









