Lucknow : STP के संचालन के सम्बंध में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश

मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम शालीमार वन वर्ल्ड का निरीक्षण किया। जहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित पाया गया। उन्होंने एस0टी0पी में आने वाले सीवेज जल व शोधित जल की रि

Jan 28, 2026 - 21:48
 0  5
Lucknow : STP के संचालन के सम्बंध में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश
Lucknow : STP के संचालन के सम्बंध में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश
  • निजी टाउनशिप में विकसित STP का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट 
  • मण्डलायुक्त, लखनऊ विजय विश्वास पंत ने शालीमार वन वर्ल्ड और ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का किया निरीक्षण

लखनऊ में निजी टाउनशिप में निर्मित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का थर्ड पार्टी ऑडिट कराया जाएगा। इससे आवासीय योजनाओं में क्षमता के अनुसार एस0टी0पी का निर्माण व उसका प्रभावी संचालन सुनिश्चित कराया जा सकेगा। मण्डलायुक्त, लखनऊ विजय विश्वास पंत ने बुधवार को गोमती नगर विस्तार स्थित शालीमार वन वर्ल्ड व ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का निरीक्षण करके इस सम्बंध में निर्देश दिये हैं। इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार व मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे। 

मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम शालीमार वन वर्ल्ड का निरीक्षण किया। जहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालित पाया गया। उन्होंने एस0टी0पी में आने वाले सीवेज जल व शोधित जल की रिपोर्ट देखी, जोकि मानकों के अनुरूप पायी गयी। समीक्षा में पाया गया कि शोधित जल का उपयोग सोसाइटी में निर्मित पार्क व ग्रीन बेल्ट की सिंचाई में किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने ओमैक्स ग्रुप की टाउनशिप का निरीक्षण करके एस0टी0पी का मुआयना किया। समीक्षा में पाया गया कि शोधित जल का उपयोग टॉयलेट ब्लॉक में किया जा रहा है। 

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि शहर में निजी विकासकर्ताओं द्वारा विकसित की जा रहीं सभी टाउनशिप के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाया जाए। जिससे कि परियोजनाओं में डीपीआर के अनुसार क्षमता वाले एस0टी0पी का निर्माण तथा मॉनिटरिंग सुनिश्चित करायी जा सके। इसके अलावा उन्होंने एस0टी0पी के प्रभावी संचालन के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार एस0ओ0पी0 तैयार करने के निर्देश दिये।

Also Click : असम के बारपेटा जिले में ब्रह्मपुत्र नदी में दिल दहला देने वाला नाव हादसा: मशीन चालित देशी नाव डूबी, 22 यात्रियों में से 6 लापता जिनमें 4 बच्चे शामिल, बचाव अभियान जारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow