Lucknow : लखनऊ में 13 से 17 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता, शुभंकर 'सिंघा'
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लखनऊ को 17 वर्ष से कम उम्र के लड़के-लड़कियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का जिम्मा दूसरी बार सौंपा है। इस
लखनऊ: विकसित भारत अभियान के तहत स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता (17 वर्ष से कम उम्र के लड़के-लड़कियों के लिए) का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, कुर्सी रोड, लखनऊ में होगी। इसमें 19 प्रकार के खेल जैसे दौड़, बाधा दौड़, ऊंची कूद, त्रिकूद, पोल वॉल्ट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, गोला फेंक, पैदल चाल, रिले दौड़ शामिल होंगे। देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के शुभंकर 'सिंघा', प्रतीक चिन्ह और ट्रॉफी का अनावरण माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव चंद्र भूषण सिंह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में किया।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लखनऊ को 17 वर्ष से कम उम्र के लड़के-लड़कियों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित करने का जिम्मा दूसरी बार सौंपा है। इसमें सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ संगठनों सहित कुल 44 इकाइयों की टीमें हिस्सा लेंगी। लगभग 3950 लड़के-लड़कियां, कोच और टीम प्रबंधक शामिल होंगे।
निर्णय लेने वाले पैनल में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चुने गए 20 खेल विशेषज्ञ और राज्य के 35 एथलेटिक्स विशेषज्ञ शामिल होंगे। खिलाड़ी 100 मीटर से 3000 मीटर दौड़, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक और रिले दौड़ सहित 19 इवेंट में भाग लेंगे। सभी प्रतियोगिताएं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होंगी और निर्णय की निष्पक्षता के लिए वैज्ञानिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाए जाएंगे।
आयोजन की अच्छी व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 24 घंटे चलने वाला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। खिलाड़ियों की सुरक्षित यात्रा, आवागमन और रहने की व्यवस्था के लिए हर इकाई के लिए अलग-अलग 44 लायजन अधिकारी लगाए गए हैं। यातायात और सुरक्षा के लिए पुलिस, 24 घंटे चिकित्सा टीम, भोजन-नाश्ते, नगर निगम की मदद से सफाई, फॉगिंग, पेयजल और मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है।
खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर दिन ओलंपियन, एशियाड या अर्जुन पुरस्कार विजेताओं द्वारा पदक दिए जाएंगे। डोपिंग जांच राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के जरिए नियमित होगी। खिलाड़ियों को लखनऊ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का मुफ्त भ्रमण भी कराया जाएगा। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पदक, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर विशेष सचिव केके गुप्ता, निदेशक माध्यमिक महेंद्र देव, अपर निदेशक राजकीय अजय द्विवेदी, अपर निदेशक व्यावसायिक मनोज कुमार द्विवेदी, अपर निदेशक विष्णु कान्त पांडेय, संयुक्त निदेशक कैम्प आरपी शर्मा, संयुक्त निदेशक लखनऊ प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also Click : Sambhal : जामा मस्जिद में पुरातत्व विभाग टीम से बदसुलूकी, एक गिरफ्तार
What's Your Reaction?