Lucknow : अगले दो वित्तीय वर्षों के लिए चिन्हित करें परिवर्तनके टारगेट-असीम अरुण
राज्यमंत्री ने योजनाओं के पुनः नवीनीकरण, नियमावलियों के प्रख्यापन, परिचलन, पुराने शासनादेशों को अवक्रमित कर नए आदेश जारी करने पर बल दिया। उन्होंने
- भागीदारी भवन में समाज कल्याण विभाग की हुई समीक्षा बैठक
- विभिन्न योजनाओं के नवाचार एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चा
लखनऊ : समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण लगातार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में पारदर्शिता, निगरानी और नवीनीकरण सुनिश्चित करने को लेकर कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में नवाचार की संभावनाओं व प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, निदेशक समेत सभी योजनाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण देकर योजनाओं में आवश्यक बदलाव और सुधार के सुझाव दिए।
राज्यमंत्री ने योजनाओं के पुनः नवीनीकरण, नियमावलियों के प्रख्यापन, परिचलन, पुराने शासनादेशों को अवक्रमित कर नए आदेश जारी करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर एसओपी की समीक्षा और संशोधन किया जाए। पुराने सॉफ्टवेयर को अद्यतन करते हुए आवश्यकतानुसार नए सॉफ्टवेयर विकसित किए जाएं। सर्वाेदय विद्यालयों की प्रशासनिक/शैक्षिक व्यवस्थाओं को और मजबूत बनाकर उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करने की दिशा में काम हो।
राज्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के वादों के लिए तहसील स्तर पर सुलह अधिकारी नियुक्त किए जाएं और वृद्धाश्रमों के संचालन और निगरानी के लिए नियामक ईकाई का गठन किया जाए। इसके अलावा डे केयर के संचालन और वरिष्ठ नागरिक बोर्ड को सशक्त करने पर जोर दिया।
जातिवाद छात्रावास संचालन समाप्त कर समरसता की दिशा में कदम बढ़ाने, छात्रावास भवन का नया प्रारून तैयार करने, शिक्षकों की ट्रेनिंग व्यवस्था को और सुद्ढ करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा कैडर रिव्यू, ट्रांसजेंडर बोर्ड का ऑफिस बनाने, कल्याण नियोजित, आरटीआई, करप्शन, विजिलेंस के लिए सेल, अच्छा वर्क इनवायरमेंट, ट्रेनिंग सेंटर बनाने, कर्मयोगी पोर्टल लिंक करवाना समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
Also Click : Lucknow : सूचना निदेशालय में मान्यता प्राप्त पत्रकारों हेतु आयोजित दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड शिविर का सफल आयोजन
What's Your Reaction?