Lucknow News: भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा लखनऊ में 'इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर' का निर्माण

इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण नियोजन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम बिल्डिंग के ...

Apr 11, 2025 - 22:04
 0  40
Lucknow News: भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा लखनऊ में 'इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर' का निर्माण

सार-

  • योगी सरकार ने अवध विहार योजना के अंतर्गत इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास का खाका किया तैयार
  • नियोजन विभाग ने शुरू की तैयारी, 18 महीने में ईपीसी मोड पर निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने का है लक्ष्य
  • परियोजना के अंतर्गत 1.32 लाख स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में 10 हजार लोगों की क्षमता वाले एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का होगा निर्माण
  • 2500 लोगों की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत 4 एक्जिबिशन हॉल का भी होगा परियोजना के अंतर्गत निर्माण 
  • ऑडियोविजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम व सौर ऊर्जा चालित पावर स्टेशन समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त

By INA News Lucknow.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण व विकास भविष्य की जरूरतों अनुरूप करने जा रही है। अवध विहार योजना के अंतर्गत होने वाले इस निर्माण व विकास कार्य को वैश्विक मानकों के अनुसार पूरा करने पर योगी सरकार का फोकस है।

इस बात को ध्यान में रखकर नियोजन विभाग ने खाका तैयार कर निर्माण कार्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं। योजना के अनुसार, 10 हजार लोगों की कुल क्षमता वाले इंटरनेशनल एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1.32 लाख स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में होगा। इसमें 2500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत 4 एग्जिबिशन हॉल समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। इन कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की समयावधि तय की गई है।  

  • वैश्विक मानकों के अनुरूप होगा निर्माण, बड़े आयोजनों की मेजबानी का बनेगा माध्यम

अवध विहार योजना के अंतर्गत बनने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों में 1058.22 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि खर्च की जाएगी। ऐसे में, निर्माण व विकास कार्यों से जुड़ा हर एक कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप हो इस पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है।

Also Click: Lucknow News: ग्रामीण युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कौशल से जोड़ेगी योगी (Yogi) सरकार

इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण पूरा होने पर यह देश के उन स्थानों में शामिल होगा जो भविष्य में बड़े राष्ट्रीयअंतर्राष्ट्रीय आयोजनों को सफलतापूर्वक मेजबानी का माध्यम बनेगा। यही कारण है कि इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसमें आधुनिक ऑडियोवीजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही 300 किलोवॉट पावर सौर ऊर्जा चालित पावर स्टेशन से भी युक्त करने की तैयारी है।

  • ईपीसी मोड पर निर्माण कार्य को किया जाएगा पूरा

इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण नियोजन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम बिल्डिंग के बेसमेंट में बड़ी पार्किंग का निर्माण होगा जिसमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत बसों व बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होगी। इसके अतिरिक्त, सर्विस रूम, ड्राइवर लाउंज, टॉयलेट ब्लॉक्स, वाकओवर पाथवे तथा 35 मीटर ऊंचाई वाले 4 क्लॉक टॉवरों का निर्माण किया जाएगा। 

  • कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क को भी किया जाएगा इंस्टॉल

परियोजना के अनुसार मुख्य भवन के साथ ही परिसर में एडमिनिस्ट्रेशन समेत विभिन्न प्रकार के ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, परिसर की चारदीवारी को स्लाइडिंग गेट्स युक्त बनाया जाएगा। परिसर में उत्तम प्रकाश व्यवस्था, वातानुकूलन व्यवस्था और हरियाली सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, वॉटर व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एलईडी वॉल, इनडोरआउटडोर डिजिटल साइनेजेस, एक्सरे बैगेज स्कैनर, कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क, वाईफाई, फायर फाइटिंग युनिट तथा इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow