Lucknow News : मुख्य परीक्षा के पारदर्शी आयोजन हेतु बैठक संपन्न, 541 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 2,43,981 अभ्यर्थी लेंगे भाग
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देकर शुचितापूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराया जाए। उन्होंने स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्ष...
By INA News Lucknow.
लखनऊः कार्यवाहक मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा दिनांक 29 जून, 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा के सफल और पारदर्शी आयोजन हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा, 21 जनपदों (आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, मथुरा, सहारनपुर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, वाराणसी व जौनपुर) के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यवाहक मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि 541 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 2,43,981 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए शासन कटिबद्ध है। परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता न किया जाये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देकर शुचितापूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराया जाए। उन्होंने स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षकों और सहयोगी कर्मियों की समय से ब्रीफिंग सुनिश्चित कराने तथा परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां एक दिन पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहें और जनपद मुख्यालयों तथा आयोग मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया की सतत निगरानी की जाए। परीक्षा की गोपनीय सामग्री की निकासी के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और इसे सीसीटीवी निगरानी में रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर परीक्षा से संबंधित भ्रामक या अपुष्ट खबरों पर कड़ी नजर रखने को कहा।
उन्होंने परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने और नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए एलआईयू व एसटीएफ को सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अन्य जनपदों से आयेंगे, उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिये परिवहन, रेलवे व ट्रैफिक आदि विभागों के समन्वय आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायें। बैठक में बताया गया कि परीक्षा में अनाधिकृत व्यक्ति न बैठें, इसलिए सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमेट्रिक कैप्चरिंग अनिवार्य की गई है। बैठक में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ0एस0एन0 साबत सहित शासन व आयोग के अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Also Click : Special: विश्वनाथ प्रताप सिंह: सामाजिक न्याय और भ्रष्टाचार विरोध का एक अनमोल योद्धा
What's Your Reaction?