Lucknow : जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट RWA को हैण्डओवर

गुरूवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आर0डब्ल्यू0ए0 के अध्यक्ष अनुरोध कुमार राय, सचिव प्रवीण कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी को अपने कार्यालय में आमं

Jul 17, 2025 - 23:24
 0  50
Lucknow : जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट RWA को हैण्डओवर
प्रतीकात्मक चित्र

  • लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने RWA के पदाधिकारियों को सौंपा हैंडओवर पत्र

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम योजना स्थित सरगम अपार्टमेंट नव गठित रेजीडेंट वेलफयर एसोसिएशन को हैंडओवर कर दिया। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने गुरुवार को RWA के पदाधिकारियों को कार्यालय में आमंत्रित करके उन्हें हैंडओवर पत्र सौंपा।

एलडीए के उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि जानकीपुरम योजना के सेक्टर - जे (विस्तार) में कुर्सी रोड पर स्थित सरगम अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ था। इस अपार्टमेंट में कुल 07 टॉवर हैं, जिनमें 02 बीएचके, 03 बीएचके व 04 बीएचके के कुल 720 फ्लैट हैं। निर्माण पूर्ण होने से लेकर अब तक अपार्टमेंट में अनुरक्षण का कार्य प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा था। जिसके सम्बंध में उपाध्यक्ष द्वारा अनुरक्षण कार्यों का हैंडओवर RWA के पक्ष में करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटियों के मध्य चुनाव कराकर सरगम अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया।

गुरूवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने RWA के अध्यक्ष अनुरोध कुमार राय, सचिव प्रवीण कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी को अपने कार्यालय में आमंत्रित करके हैंडओवर पत्र प्रदान किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि RWA द्वारा अनुरक्षण कार्यों का हैंडओवर लेने से सोसाइटी में रहने वाले समस्त आवंटियों को बड़ा लाभ होगा। अपार्टमेंट में रहने वाले आवंटी वहां की समस्याओं को ज्यादा बेहतर तरीके समझते हैं। ऐसे में अनुरक्षण कार्य आवंटियों द्वारा चुनी गयी समिति द्वारा किये जाने से समस्याओं का तुरंत व प्रभावशाली तरीके से निराकरण होगा।

हैंडओवर के तहत सरगम अपार्टमेंट रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के खाते पर कॉपर्स फंड के 50 लाख रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट दिया गया है। इसके अलावा 05 करोड़ रूपये एफ०डी०आर० के रूप में दिये जाएंगे। इस मौके पर अपर सचिव सी०पी० त्रिपाठी एवं ज्ञानेन्द्र वर्मा, अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता गौरव सिंह समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।

Also Click : Lucknow : एलडीए- नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत शमन मानचित्र भी स्वीकृत करा सकेंगे लोग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow