Madhya Pradesh News: निगम के जंगल मे माफिया का राज बेख़ौफ़ चल रहे आरे और कुल्हाड़ी, प्लांटेशनो में हो गया सैकड़ों पेड़ो का सफाया, नही खुल रही विभाग की कुम्भकरणी नींद।
जंगल मे नही आते कोई चौकीदार न कभी जाते है अधिकारी कर्मचारी, निगम का जंगल, माफ़ियाऔर अतिक्रमणकारियों के हवाले...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में वनों का तेजी से सफाया होता नजर आ रहा है और इस पर मध्यप्रदेश वन राज्य निगम के जंगलों की सुध लेने वाला ही कोई नही है इस का सीधा असर है कि तेजी से अतिक्रमण और प्लांटेशनों का सफाया देखने को मिल रहा है हम सभी जानते है कि जिस तरह वनों की अंधाधुंध कटाई हो रही है यही कारण है हम सभी ग्लोबल वार्मिंग का शिकार हो रहे है वहीं मध्यप्रदेश वन राज्य निगम के अधिकारियों को इस बात की कोई फिक्र ही नही है नतीजा शासन को लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है कारण यह है कि निगम के जंगलों में दिन दहाड़े खुलेआम आरे और कुल्हाड़ियां चल रही है।
अभी एक और ताजा मामला रामपुर भतोड़ीं परियोजना मंडल बैतूल के चुनाहजूरी परिक्षेत्र से सामने आया है जहाँ काजली बीट में कंपार्टमेंट नम्बर 221,219 और 1403 में सागौन के प्लांटेशनो का सफाया करने के साथ साथ सैकड़ों सागौन के पेड़ों की कटाई वन माफिया द्वारा की गई है मामले में ग्रामीणों ने बताया है कि इस क्षेत्र में न कोई चौकीदार है न नाकेदार और न ही कोई अधिकारी आते है जिसका पूरा फायदा वन माफिया उठा रहे है दिनों दिन निगम के जंगलों का सफाया किया जा रहा है।
जानकारी देने पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी जांच की जगह अपने अधीनस्थों को बचाने में लगे हुए है और जब इनका पक्ष जानने की कोशिश की जाती है तो अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ लेते है कि हमे अपना पक्ष मीडिया में रखने का अधिकार ही नही है अब सवाल यह उठता है की मध्यप्रदेश वन विकास निगम की रामपुर भतोड़ीं परियोजना मंडल बैतूल में सक्षम अधिकारी संभागीय प्रबंधक ही जिम्मेदार नही है तो वन विकास निगम के जंगल है किसके भरोसे और इन जंगलों के सफाया हो रहा है तो किसकी जिम्मेदारी बनती है या हम यूँ कहें कि निगम के जंगलों के कोई माई बाप ही नही है निगम के जंगलों के मामले में कौन देगा अपना अभिमत खैर हमारा चैनल लगातार इस मामले को लेकर आवाज उठा रहा है हमारा उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है और जंगलों की सुरक्षा इन दिनों एक बड़ा सवाल बन गई है।
Also Read- Madhya Pradesh News: फर्जी पासबुक बनाकर खाते से निकाले पैसे, महिला ने एसपी से की शिकायत।
शासन के करोड़ो रुपयों को खर्च कर प्लांटेशनो को तैयार किया जाता है पर यहाँ बैतूल के वन राज्य निगम में बेरहमी से कई हेक्टेयर में प्लांटेशनो का सफाया कर अतिक्रमणकारियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में उच्चाधिकारियों द्वारा क्या जांच की जाती है या इसी तरह निगम के जंगलों का अंधाधुंध सफाया यूँ ही जारी रहेगा वहीं अतिक्रमणकारी और माफिया जिम्मेदारों के संरक्षण में सांठगांठ करके शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाकर अपनी जेबें भरते रहेंगे।
What's Your Reaction?









