Hardoi News: सभासद की शिकायत का MLC ने लिया संज्ञान, नगर विकास मंत्री को पत्र भेज कर टेंडर निरस्त कर कार्यवाही की मांग।
नगर पालिका परिषद के वर्तमान सभासद अजय द्विवेदी (Ajay Dwivedi) ने शिकायती पत्र भेज कर नगर पालिका परिषद संडीला (Nagar Palika Parishad Sandila) द्वारा हाल के आमंत्रित टेंडरों में किए...
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
हरदोई/संडीला। जनपद हरदोई की नगर पालिका परिषद संडीला कुछ समय बीतते ही नए नए प्रकरणों प्रकाश में आ जाते है। जिसमें अधिकांश मामले भ्रष्टाचार और अनियमितता के ही होते है।
नगर पालिका परिषद के वर्तमान सभासद अजय द्विवेदी ने शिकायती पत्र भेज कर नगर पालिका परिषद संडीला द्वारा हाल के आमंत्रित टेंडरों में किए जा रहे भ्रष्टाचार के विषय में बिंदुवार प्रकाश डाल कर विस्तृतरूप से बताते हुए शिकायत और टेंडर निरस्त किए जाने के बाबत मांग की थी।
Also Read- Hardoi News: जन प्रतिनिधियों के फोन कॉल्स अवश्य रिसीव करें अधिकारी- जिलाधिकारी
जिसका संज्ञान MLC हरदोई अशोक अग्रवाल द्वारा लेकर सभासद के शिकायती पत्र को संलग्न कर प्रदेश के नगर विकास मंत्री से टेंडर निरस्त करने और आवश्यक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?









