Maha Kumbh 2025: PM Modi ने की स्वच्छता कर्मियों व पुलिस की प्रशंसा, कहाः महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाला हर शख्स कर रहा गुणगान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज महा...
सार-
- PM Modi ने बागेश्वर धाम के मंच से महाकुम्भ (Maha Kumbh) में स्वच्छता को सुनिश्चित कर रहे स्वच्छता कर्मियों व स्वच्छाग्राहियों के प्रयासों को सराहा
- कहाः महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मुंह से हिंदुस्तान के कोने-कोने में सुनाई दे रही है स्वच्छता कर्मियों के अथक प्रयासों का गुणगान
- PM Modi बोलेः चौबीसों घंटे जिस सेवा भाव से एकता के महाकुम्भ (Maha Kumbh) में स्वच्छता के कार्य को संभाल रहे हैं उन सभी स्वच्छता के साथियों को नमन
- PM Modi ने पुलिसकर्मियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाः पुलिस ने अपनी मेहनत, धैर्य व विनम्र स्वभाव से जीत लिया है देशवासियों का दिल
By INA News Maha Kumbh Nagar.
महाकुम्भ (Maha Kumbh)-2025 एक ओर भव्यता, दिव्यता और सनातन के पुरातन वैभव के साथ आधुनिकता के समावेश के लिए चर्चाओं में है, वहीं स्वच्छता और सुव्यवस्थित जन प्रबंधन के लिहाज से भी महाकुम्भ (Maha Kumbh) की देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। खुद PM Modi ने भी रविवार को स्वच्छता कर्मियों व पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाला हर एक शख्स गुणगान कर रहा है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह के दौरान PM Modi ने कहा कि महाकुम्भ (Maha Kumbh) में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मुंह से हिंदुस्तान के कोने-कोने में स्वच्छता कर्मियों के अथक प्रयासों का गुणगान सुनाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे जिस सेवा भाव से एकता के महाकुम्भ (Maha Kumbh) में स्वच्छता के कार्य को संभाल रहे हैं वह सभी स्वच्छता के साथियों को मेरा नमन है। आगे उन्होंने पुलिस प्रशासन के कुशल प्रबंधन और पुलिसकर्मियों की मेहनत, धैर्य व विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने अपने स्वभाव से देशवासियों का दिल जीत लिया है।
- बागेश्वर धाम के मंच से स्वच्छता कर्मियों व पुलिस के प्रयासों को सराहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रयागराज महाकुम्भ (Maha Kumbh) में की गयी व्यवस्थाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो भी महाकुम्भ (Maha Kumbh) में गया है।
उसने वहां एकता के दर्शन तो किए ही हैं लेकिन जिन-जिन से मेरा मिलना हुआ है उनके मुंह से दो बातें मुख्य तौर पर सुनने को मिली है। हिंदुस्तान के कोने-कोने में इनकी तारीफ सुनाई देती है। इनमें स्वच्छता कर्मी और पुलिस कर्मी प्रमुख हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, धैर्य और विनम्र स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया।
- महाकुम्भ (Maha Kumbh) में दिखी सीएम योगी के विजन की ताकत
उल्लेखनीय है कि PM Modi की प्रेरणा से ही सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर महाकुम्भ (Maha Kumbh) में स्वच्छता कर्मियों द्वारा चौबीसों घंटे महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अथक प्रयास निरंतर जारी हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन से कुशल जनप्रबंधन की भी देश-दुनिया में तारीफ हो रही है। सीएम योगी का विजन था कि प्रदेश की पुलिस मित्र पुलिस के तौर पर कार्य करे और उनके इस विजन को धरातल पर उतारते हुए महाकुम्भ (Maha Kumbh) में तैनात पुलिसकर्मी स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं की शंकाओं व समस्याओं का निराकरण करते हुए विनम्र तरीके से जन प्रबंधन की प्रकिया को पूर्ण कर रहे हैँ।
What's Your Reaction?