PM Modi: दो दिवसीय दौरे पर एमपी जाएंगे पीएम मोदी, बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश आने का दौरा कुछ इस तरीके से रहने वाला है। सबसे पहले प्रधानमंत्री 12:30 पर खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां से वह हेलीकॉप्टर की जरिए ...
पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरान मध्य प्रदेश में आज से शुरू होने वाला है। इसके बाद वह असम और बिहार का दौरा करेंगे। जहां किसानों से मुलाकात करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगे।
- बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे को लेकर सरकार ने तैयार यहां शुरू कर दी है। पीएम मोदी रविवार से दो दिवसीय दौरे पर एमपी में रहेंगे। रविवार को दौरा छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का होगा। जहां पर कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा। यहां बाबा बागेश्वर धाम के एक ट्रस्ट की तरफ से एक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है।
Also Read: मां को घर में बंद कर शख्स पत्नी और बच्चों के साथ चला गया महाकुंभ, भूख से तड़पती रही मां
पीएम मोदी दोपहर दो बजे के करीब इस 218 करोड़ रुपये की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे। हॉस्पिटल का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे जहां राज भवन में वह रात्रि विश्राम करेंगे और सोमवार सुबह भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
- कुछ इस तरीके से रहेगा दौरा
पीएम मोदी का मध्य प्रदेश आने का दौरा कुछ इस तरीके से रहने वाला है। सबसे पहले प्रधानमंत्री 12:30 पर खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। यहां से वह हेलीकॉप्टर की जरिए बागेश्वर धाम के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:55 पर वह बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन करते हुए 1 घंटे रुकेंगे। दोपहर 2:10 पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए बागेश्वर धाम से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे और 3:35 पर भोपाल पहुंचेंगे।
भोपाल में प्रधानमंत्री के स्वागत की जिम्मेदारी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री चैतन्य काश्यप को दी गई है। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिलेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए बागेश्वर धाम पर 72 गजेटेड अधिकारी, 15 आईपीएस, 55 एएसपी-डीएसपी तैनात रहेंगे।
What's Your Reaction?