मां को घर में बंद कर शख्स पत्नी और बच्चों के साथ चला गया महाकुंभ, भूख से तड़पती रही मां

झारखंड से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बीमार मां को कमरे में बंद कर दिया और बीवी बच्चों के साथ महाकुंभ के लिए निकल ...

Feb 23, 2025 - 21:27
 0  71
मां को घर में बंद कर शख्स पत्नी और बच्चों के साथ चला गया महाकुंभ, भूख से तड़पती रही मां

महाकुंभ जाने के लिए एक शख्स ने अपनी बीमार मां को कमरे में बंद किया और अपनी बीवी बच्चों के साथ प्रयागराज के लिए निकल गया। बीमार मां की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला।

  • बीमार मां को तड़पता छोड़ गया बेटा

झारखंड से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी बीमार मां को कमरे में बंद कर दिया और बीवी बच्चों के साथ महाकुंभ के लिए निकल गया। पुलिस ने बंद कमरे से बीमार महिला को बाहर निकाला। मामले को लेकर पता चला की घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुभाष नगर कॉलोनी में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के एक क्वार्टर की है।

यहां गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला को उसका बेटा कमरे में बंद करके परिवार के साथ महाकुंभ चला गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां महिला को कमरे से बाहर निकाला गया।

  • महिला की बेटी ने दी थी सूचना

रामगढ़ के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस महिला को बंद कमरे से बाहर निकाला गया है उसका नाम संजू देवी है। महिला की बेटी ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उसका भाई अखिलेश कुमार अपनी पत्नी बच्चों और ससुराल वालों के साथ में महाकुंभ के लिए निकल गया है और मेरी मां को कमरे में बंद कर गया है। जो बीमार है और भूख से तड़प रही है।

Also Read: Maharashtra: गृह मंत्री बोले- राहुल बाबा आज मोदी का जादू देखिए, एक दिन में 20 लाख लोगों को मिले स्वीकृति पत्र

सूचना मिलने के बाद पुलिस से मौके पर पहुंची जहां दरवाजे को खोलकर महिला को बाहर निकाला। इस मामले में अखिलेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी मां बीमार थी उसके लिए वह खाने पीने का इंतजाम करके गया था। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार मामला क्या है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow