Hardoi News: सनमानी वैश्य समाज का सामूहिक विवाह समारोह 7 जून को होगा, 17,18 मई में को होगा परिचय सम्मेलन।
सनमानी वैश्य सेवा समिति रजिस्टर्ड नवीन गल्ला मंडी हरदोई की एक बैठक राम जानकी मंदिर परिसर स्थित हाल में संपन्न हुई जिसमें...
रिपोर्ट- अम्बरीष कुमार सक्सेना
हरदोई। सनमानी वैश्य सेवा समिति रजिस्टर्ड नवीन गल्ला मंडी हरदोई की एक बैठक राम जानकी मंदिर परिसर स्थित हाल में संपन्न हुई जिसमें सनमानी समाज के सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने, समाज की स्मारिका का विमोचन करने तथा संगठन की मजबूती के साथ-साथ समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने और विवाह समारोह के प्रचार प्रसार का निर्णय लिया गया। बैठक में गत वर्ष का आय - वयय वयौरा भी प्रस्तुत किया गया।
नवीन मंडी के अध्यक्ष श्यामा कुमार गुप्ता टीटू की अध्यक्षता में हुई बैठक में सनमानी वैश्य समाज सेवा समिति के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से वर्ष 2025 में सनमानी समाज का सामूहिक विवाह समारोह करने का एकमत से निर्णय लिया । समारोह की तारीख घोषित करते हुए मीटिंग में तय किया गया कि 7 जून को सामूहिक विवाह समारोह होगा परिचय सम्मेलन 17 और 18 में को होगा इस निर्णय के उपरांत स्मारिका प्रकाशन की जिम्मेदारी समाज के वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रेश्वर नाथ गुप्ता, सेवानिवृत्ति पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता सांडी, समाजसेवी एवं मंडी के पूर्व महामंत्री कैलाश नारायण गुप्ता आदि को सौंप गई मीटिंग में सभी पदाधिकारी से सामूहिक विवाह समारोह के प्रचार प्रसार करने की अपील की गई।
साथ ही पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई कि यदि कोई समाज का प्रतिभावान बेटा या बेटी हो उसकी सूचना कमेटी को अवश्य दी जाए जिससे उसका सम्मान किया जा सके बैठक में प्रमुख रूप से नवीन मंडी स्थल के महामंत्री संजय गुप्ता, हरि श्याम पीलू जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र गुप्ता, प्रकाश गुप्ता पूर्व नवीन मंडी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, महेश गुप्ता डब्लू ,उमेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, मनोज गुप्ता रोहा पार, संदीप गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता समेत वयापार मंडल केपदाधिकारी लगभग पांच दर्जन जिम्मेदार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?