Hardoi: राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेजों में विधिक जागरूकता शिविर व प्रतियोगिताओं का आयोजन।
राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2026 को राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई एवं राजकीय बालिका
हरदोई। राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी 2026 को राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हरदोई में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रैली एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश रीता कौशिक के मार्गदर्शन एवं अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई भूपेंद्र प्रताप के निर्देशन में संपन्न हुआ।
शिविर में अशोक कुमार, शिवम कश्यप एवं दिनेश कुमार द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना एवं एक सशक्त, स्वस्थ एवं जागरूक समाज के निर्माण में उनकी भूमिका को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
निबंध प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान — उत्कर्ष अवस्थी
- द्वितीय स्थान — अद्रतिया कुशवाहा
- तृतीय स्थान — शिवम पाल
जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान — सोनू यादव
- द्वितीय स्थान — अद्रतिया कुशवाहा
- तृतीय स्थान — राम सुनीत कुशवाहा
प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अच्छी संगत, सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु दृढ़ संकल्प का संदेश दिया गया। इसके साथ ही संस्थान में रैली एवं मैराथन गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई से श्याम नारायण यादव, अंजली सिंह, ममता राणा, प्रताक्षी मिश्रा, स्वांति चंदेल, अजय कुमार शुक्ला तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्या सुमन देवी, प्रिया पांडेय, स्मिता प्रतियूषा सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?