Hardoi : पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई, पीड़िता की शिकायत का हुआ निस्तारण
28 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुरसा थाना क्षेत्र के एक निवासी ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि उसने थाना सुरसा में एक मामला दर्ज
हरदोई : पुलिस अधीक्षक, हरदोई के निर्देश पर जनसुनवाई के दौरान थाना सुरसा क्षेत्र से जुड़े एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण वन डे वन प्रॉब्लम अभियान के तहत किया गया।
28 जुलाई 2025 को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुरसा थाना क्षेत्र के एक निवासी ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि उसने थाना सुरसा में एक मामला दर्ज कराया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने उस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में पेश नहीं किया। पुलिस अधीक्षक ने इस शिकायत का तुरंत संज्ञान लिया और सुरसा थाना प्रभारी को प्राथमिकता के आधार पर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारी ने जांच में पाया कि उक्त मामले में गुण-दोष के आधार पर जांच पूरी होने के बाद 16 मई 2025 को आरोप पत्र न्यायालय में भेजा जा चुका है। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता को इसकी जानकारी दी, जिससे वह संतुष्ट हुई।
थाना प्रभारी ने पीड़िता को भविष्य में किसी भी समस्या के लिए तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर संपर्क करने की सलाह दी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़िता को राहत मिली और मामले का शांतिपूर्ण निस्तारण हुआ।
Also Click : Hardoi : पारिवारिक विवाद में मारपीट का मामला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
What's Your Reaction?