Sitapur News: सुप्रसिद्ध तीर्थ नैमिषारण्य पहुचें प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह।
तीर्थ नैमिषारण्य पहुचें प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने माँ ललिता देवी मंदिर में किया पूजन व अर्चन । एवं प्रभारी मंत्री जनपद सीतापुर में ....
रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार INA न्यूज़ नीमसार
- नैमिषारण्य पहुच कर सर्वप्रथम माँ ललिता देवी मंदिर में प्रधान पुजारी गोपाल शास्त्री व लालू पुजारी के दोवारा माता के दर्शन कर पूजन व अर्चन किया एवं वहा पर मौजूद जन प्रतिनिधिओं ने किया फूल मालाओं से स्वागत
नैमिषारण्य / सीतापुर। तीर्थ नैमिषारण्य पहुचें प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने माँ ललिता देवी मंदिर में किया पूजन व अर्चन । एवं प्रभारी मंत्री जनपद सीतापुर में दो दिवसीय प्रवास हेतु नैमिष स्थित निरीक्षण भवन आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर लेते हुए साथ मैं सीतापुर डीएम अभिषेक आनंद व सीतापुर एसपी चक्रेश मिश्रा आदि।
नैमिषारण्य स्थित नगर पालिका भवन मैं समीक्षा बैठक कर वहां पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नैमिष विकास प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विभागो के दोवरा किया जा रहे विकास कार्यों की अधिकारियों / कार्यदायी संस्थाओं के साथ जायजा लिया।
जिसमें उपस्थित मिश्रिख विधायक रामकृष्ण भार्गव, जिला अध्यक्ष राकेश शुक्ला व जिला के आला अधिकारी गण नैमिष थाना पुलिस बल मौजूद रहे , वहसे उनका काफिला पुलिस स्कॉर्ट टीम के साथ निरीक्षण करने हेतु महोली को रवाना हो गया।
What's Your Reaction?