Political News: मिथुन चक्रवर्ती का जनसभा में पर्स हुआ चोरी, पर्स लौटाने की अपील की।
झारखंड में आज पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले जनसभाओं....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
फिल्म अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती झारखंड में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उनका किसी ने पर्स चोरी कर लिया। इसके बाद उन्होंने मंच पर खड़े होकर पर्स लौटाने की अपील की।
- जेबकतरो ने मिथुन चक्रवर्ती का पर्स किया चोरी
झारखंड में आज पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले जनसभाओं का दौर तेजी के साथ देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे फिल्म अभिनेता और बीजेपी के नेता मिथुन चक्रवर्ती का अचानक मंच से किसी ने पर्स चोरी कर लिया। निरसा विधानसभा क्षेत्र में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता की चुनावी रैली में गए थे। मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और इसी दरमियान जेबकतरों ने उनके पास चोरी कर लिया।
- मंच से मिथुन ने पर्स लौटाने की अपील की
मिथुन चक्रवर्ती ने मंच पर खड़े होकर जनसभा में आए लोगों से अपील की अगर किसी ने उनका बटुआ चोरी किया हो तो वह लौटा दे। ऐसा करना बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि पर्स को चोरी करना झारखंड की संस्कृति नहीं है। बताते चलें कि जिस समय मिथुन चक्रवर्ती जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस वक्त मंच पर भी भारी संख्या में लोग मौजूद थे और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे थे।
Also Read- Political News: पीएम मोदी ने जनसभा में जनता से किया आग्रह, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
- मिथुन चक्रवर्ती पर कांग्रेस ने कसा तंज
जनसभा के दौरान मिथुन चक्रवर्ती का पर्स चोरी हो जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी मैदान में कूद गई। बिहार कांग्रेस की तरफ से अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि 'बीजेपी की स्टेज से "डिस्को डांसर" मिथुन चक्रवर्ती का बटुआ चोरी'। वही पर्स चोरी होने के मामले में बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है ना ही थाने में किसी भी तरीके की एफआईआर दर्ज कराई गई।
What's Your Reaction?